JNU हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल व व्हाट्सएप को भेजा नोटिस, कल तक मांगा जवाब

By भाषा | Updated: January 13, 2020 12:39 IST2020-01-13T12:29:33+5:302020-01-13T12:39:41+5:30

दिल्ली पुलिस ने उच्च न्यायालय को बताया कि उसने जेएनयू प्रशासन से पांच जनवरी को हुई हिंसा की सीसीटीवी फुटेज संभालकर रखने और उसे सौंपने को कहा है।

Delhi High Court sent notice to Google and WhatsApp in JNU violence case | JNU हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल व व्हाट्सएप को भेजा नोटिस, कल तक मांगा जवाब

JNU हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल व व्हाट्सएप को भेजा नोटिस, कल तक मांगा जवाब

Highlightsसीसीटीवी फुटेज संरक्षित रखने के उसके अनुरोध पर जेएनयू प्रशासन की ओर से अभी तक कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस हाई कोर्ट के सामने अपना पक्ष रख रही है।

जवाहर लाल नेहरी यूनिवर्सिटी हिंसा मामले में दिल्लीहाई कोर्ट ने गूगल व व्हाट्सएप को नोटिस भेजकर डेटा को सुरक्षित रखकर मुहैया कराने के लिए कहा है।  इसके अलावा इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है। 

दिल्ली पुलिस ने उच्च न्यायालय को बताया कि उसने जेएनयू प्रशासन से पांच जनवरी को हुई हिंसा की सीसीटीवी फुटेज संभालकर रखने और उसे सौंपने को कहा है। पुलिस ने उच्च न्यायालय को बताया कि हिंसा की सीसीटीवी फुटेज संरक्षित रखने के उसके अनुरोध पर जेएनयू प्रशासन की ओर से अभी तक कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है। 

दरअसल, कोर्ट ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के तीन प्रोफेसरों द्वारा याचिका पर सुनवाई करते हुए गूगल को नोटिस भेजा है। उस याचिका में प्रोफसरों ने कोर्ट से कहा था कि हिंसा वाले दिन के सोशल मीडिया डेटा को सुरक्षित रख कर जांच करने के लिए कोर्ट कोई ठोस कदम उठाए। 

English summary :
Delhi High Court sent notice to Google and WhatsApp in JNU violence case


Web Title: Delhi High Court sent notice to Google and WhatsApp in JNU violence case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे