सीएम केजरीवाल का दावा- डेंगू के खिलाफ लड़ाई में जीत गई दिल्ली, इस साल 1100 से कम सामने आए मामले

By भाषा | Updated: November 10, 2019 16:20 IST2019-11-10T16:20:20+5:302019-11-10T16:20:20+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सितंबर को शुरू किए गए ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान में लोगों के प्रयासों के लिए उनकी सराहना की।

Delhi has won battle against dengue says CM Arvind Kejriwal | सीएम केजरीवाल का दावा- डेंगू के खिलाफ लड़ाई में जीत गई दिल्ली, इस साल 1100 से कम सामने आए मामले

File Photo

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि शहर में इस साल अब तक डेंगू के 1100 से कम मामले सामने आए और मच्छर जनित बीमारी के कारण किसी की मौत नहीं हुई। ट्विटर पर वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि 2015 की तुलना में यह उपलब्धि है, जब राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 15000 मामले दर्ज किए गए थे और 60 लोगों की मौत हो गयी थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि शहर में इस साल अब तक डेंगू के 1100 से कम मामले सामने आए और मच्छर जनित बीमारी के कारण किसी की मौत नहीं हुई। ट्विटर पर वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि 2015 की तुलना में यह उपलब्धि है, जब राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के 15000 मामले दर्ज किए गए थे और 60 लोगों की मौत हो गयी थी।

केजरीवाल ने एक सितंबर को शुरू किए गए ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान में लोगों के प्रयासों के लिए उनकी सराहना की। अभियान के तहत 10 हफ्ते तक हर रविवार सुबह दस बजे 10 मिनट के लिए लोगों को अपने घरों और आसपास जमा पानी को हटाना होता था, ताकि मच्छरों का लार्वा ना पनपे।

डेंगू के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए दिल्लीवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे दिल्ली पर गर्व है। डेंगू से 100 से ज्यादा देश प्रभावित हुए हैं। किसी ने डेंगू का समाधान नहीं समझा लेकिन दिल्ली ने राह दिखायी ।’’ उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान देश के अन्य राज्यों में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में चलने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘डेंगू से प्रभावित कई स्थान हैं। मुझे आशा है कि ऐसे अभियान दुनियाभर में चलाए जाएंगे। ’’ केजरीवाल ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं दिल्लीवासियों को बधाई देना चाहता हूं। हमने 10 हफ्ते पहले अभियान शुरू कर डेंगू के खिलाफ लड़ाई शुरू की थी। अभियान के तहत आज अंतिम रविवार है जब हम अपने घरों की जांच कर रहे हैं। हमने डेंगू के खिलाफ लड़ाई जीत ली है।’’ 

Web Title: Delhi has won battle against dengue says CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे