दिल्ली में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 6,842 नए मामले सामने आए, 51 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 4, 2020 22:54 IST2020-11-04T22:54:38+5:302020-11-04T22:54:38+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 6,842 नए मामले सामने आए, 51 मरीजों की मौत
नयी दिल्ली,चार नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 6,842 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4.09 लाख हो गया।
दिल्ली में पहली बार कोविड-19 के 6,800 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
इसके पहले मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 6,725 नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण के कारण 51 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,703 हो गई।
मंगलवार को 58,910 नमूनों की जांच के बाद 6,842 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और संक्रमित होने की दर बढ़कर 11.61 प्रतिशत हो गई।
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 37,379 मरीजों का इलाज चल रहा है।
दिल्ली में रविवार तक लगातार पांच दिनों तक संक्रमण के 5,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे।
दिल्ली में संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 4,09,938 पहुंच चुका है।