Delhi govt 2023: कृषि भूमि और यमुना बैराज के निकट स्थित जमीन की सर्कल दर में बढ़ोतरी, 15 साल बाद बढ़ाई, जानें इसका असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2023 22:04 IST2023-08-07T22:03:16+5:302023-08-07T22:04:23+5:30

Delhi govt 2023: राजस्व मंत्री आतिशी ने यह जानकारी दी। मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में 2008 के बाद से कृषि भूमि की सर्किल दर में पहली बार बढ़ोतरी की गई है।

Delhi govt hikes circle rates of agricultural land to maximum of Rs 5 crore per acre circle rate of agricultural land has been increased for the first time since 2008 | Delhi govt 2023: कृषि भूमि और यमुना बैराज के निकट स्थित जमीन की सर्कल दर में बढ़ोतरी, 15 साल बाद बढ़ाई, जानें इसका असर

file photo

Highlightsबढ़ोतरी की अधिसूचना उपराज्यपाल वी के सक्सेना की मंजूरी के बाद जारी की जाएगी। दक्षिण दिल्ली एवं नई दिल्ली में कृषि भूमि की नई सर्कल दर पांच करोड़ रुपये प्रति एकड़ होगी।दिल्ली में 2008 से किसानों की जमीन की सर्कल दर 53 लाख रुपये प्रति एकड़ थी।

Delhi govt 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कृषि भूमि एवं यमुना बैराज के निकट स्थित जमीन की सर्कल दर बढ़ाने को सोमवार को मंजूरी दे दी। राजस्व मंत्री आतिशी ने यह जानकारी दी। मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में 2008 के बाद से कृषि भूमि की सर्किल दर में पहली बार बढ़ोतरी की गई है।

मंत्री ने कहा कि जिलेवार तय सर्कल दरों में बढ़ोतरी की अधिसूचना उपराज्यपाल वी के सक्सेना की मंजूरी के बाद जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण दिल्ली एवं नई दिल्ली में कृषि भूमि की नई सर्कल दर पांच करोड़ रुपये प्रति एकड़ होगी। उत्तरी दिल्ली और दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिलों में तीन करोड़ रुपये प्रति एकड़ और मध्य दिल्ली में दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ होगी।

दिल्ली में 2008 से किसानों की जमीन की सर्कल दर 53 लाख रुपये प्रति एकड़ थी। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के किसान लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उनकी कृषि भूमि की दरें बढ़ाई जाएं। कुछ साल पहले हमने बढ़ाया भी था, लेकिन किन्हीं कारणों से उस समय इन्हें लागू नहीं किया जा सका।

आज मुझे दिल्ली के सभी किसानों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपकी मांग पूरी हो गई है।’’ बाद में, सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि 2013 और 2015 में सत्ता संभालने के बाद से, केजरीवाल सरकार कृषि भूमि की सर्कल दरों को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के कारण इस प्रक्रिया में बाधाओं का सामना करना पड़ा।

राजस्व मंत्री ने कहा कि यह प्रस्ताव अब मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक, दिल्ली के किसानों को 53 लाख रुपये प्रति एकड़ के सर्कल दर के आधार पर मुआवजा मिलता रहा है, जो मौजूदा बाजार दर से काफी कम है। उन्होंने कहा कि सर्कल दर में संशोधन के बाद अब किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिलेगा। 

Web Title: Delhi govt hikes circle rates of agricultural land to maximum of Rs 5 crore per acre circle rate of agricultural land has been increased for the first time since 2008

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे