दिल्ली सरकार की निशुल्क तीर्थ स्थल योजना तीन दिसंबर होगी शुरू, एक हजार बुजुर्ग जाएंगे अयोध्या

By भाषा | Updated: November 23, 2021 20:19 IST2021-11-23T20:19:37+5:302021-11-23T20:19:37+5:30

Delhi government's free pilgrimage site scheme will start on December 3, one thousand elders will go to Ayodhya | दिल्ली सरकार की निशुल्क तीर्थ स्थल योजना तीन दिसंबर होगी शुरू, एक हजार बुजुर्ग जाएंगे अयोध्या

दिल्ली सरकार की निशुल्क तीर्थ स्थल योजना तीन दिसंबर होगी शुरू, एक हजार बुजुर्ग जाएंगे अयोध्या

नयी दिल्ली, 23 नवंबर दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ स्थल योजना’ के तहत तीन दिसंबर को 1000 लोगों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना होगा।

पिछले महीने दिल्ली कैबिनेट ने अयोध्या को योजना में शामिल करने को मंजूरी दी थी।

दिल्ली सरकार के तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने कहा कि योजना के तहत पहली ट्रेन 1,000 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को लेकर तीन दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना होगी।

उन्होंने कहा, “तीर्थयात्रा योजना में वरिष्ठ नागरिक काफी रूचि दिखा रहे है। अयोध्या समेत विभिन्न जगहों की तीर्थयात्रा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिल रहे हैं। तीर्थयात्रियों को अन्य स्थानों के लिए तैयारी पूरी होने के बाद भेजा जाएगा।”

'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के तहत, दिल्ली सरकार पुरी, रामेश्वरम, शिरडी, मथुरा, हरिद्वार और तिरुपति जैसे स्थानों सहित 13 सर्किटों में पूरी तीर्थयात्रा का खर्च वहन करती है।

प्रत्येक यात्री के साथ 21 या अधिक आयु का एक शख्स साथ जा सकता है। सरकार उसका खर्च भी वहन करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government's free pilgrimage site scheme will start on December 3, one thousand elders will go to Ayodhya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे