दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनेगी टास्क फोर्स

By भाषा | Updated: May 19, 2021 18:22 IST2021-05-19T17:46:38+5:302021-05-19T18:22:47+5:30

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि अधिकारियों की एक समिति भी गठित की जाएगी जो राष्ट्रीय राजधानी में दवाओं, ऑक्सीजन और बिस्तरों की उपलब्धता से जुड़े मामले देखेगी।

Delhi government will create a workforce to protect children from the third wave of Kovid | दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनेगी टास्क फोर्स

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 3846 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 235 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 9427 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिये बाल रोग विशेषज्ञों और वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का एक विशेष कार्यबल बनाएगी। केजरीवाल ने दिल्ली में कोविड की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिये अधिकारियों के साथ एक बैठक की और महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिये उठाए जाने वाले कदमों को लेकर चर्चा की।

बैठक में दिल्ली में कोविड-19 के लिये नोडल मंत्री तथा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे। केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘अगर कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती है तो उससे लड़ने के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा। आज अधिकारियों के साथ बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए। तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बनाएंगे विशेष कार्यबल; पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं का पहले से बेहतर प्रबंधन।’’

बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि शहर के अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर बिस्तरों की संख्या के साथ ऑक्सीजन आवंटन भी बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन टैंकरों और अस्पतालों को ‘प्राण-वायु’ की अधिकतम आपूर्ति के लिये ऑक्सीजन संयंत्रों के सुचारू कामकाज को लेकर पहले से ही इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा है।

बयान के मुताबिक तीसरी लहर में दिल्ली को 40 हजार ऑक्सीजन बिस्तरों के साथ ही 10 हजार आईसीयू बिस्तरों के लिये तैयारी की जरूरत पड़ सकती है। बैठक में दवाओं के प्रबंधन पर भी चर्चा की गई।केजरीवाल ने अधिकारियों को बताया, “कोविड बिस्तरों को बढ़ाने की वजह से अस्पतालों को ऑक्सीजन का आवंटन भी बढ़ाना पड़ेगा। हमें अपने पास पर्याप्त ऑक्सीजन टैंकर रखने होंगे जिससे आपूर्ति की कमी न हो। हमें अधिकतम ऑक्सीजन भंडारण और ऑक्सीजन संयंत्रों का समुचित कामकाज सुनिश्चित करना होगा।

Web Title: Delhi government will create a workforce to protect children from the third wave of Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे