दिल्ली सरकार के अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र मंगलवार से 24 घंटे होंगे संचालित, सीएम केजरीवाल ने पीएम को पत्र लिखा

By एसके गुप्ता | Updated: April 5, 2021 20:09 IST2021-04-05T20:08:41+5:302021-04-05T20:09:55+5:30

कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के मद्देनजर निर्णय लिया गया है कि टीकाकरण केंद्रों के संचालन समय में वृद्धि की जानी चाहिए।

Delhi government Vaccination centers hospitals operated 24 hours from Tuesday CM Kejriwal wrote to PM | दिल्ली सरकार के अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र मंगलवार से 24 घंटे होंगे संचालित, सीएम केजरीवाल ने पीएम को पत्र लिखा

दोपहर 3 बजे के बाद सभी साइटें ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन के लिए खुल जाती हैं। (file photo)

Highlightsकेंद्रों पर सहज संचालन के वास्ते कर्मचारियों की तैनाती के भी पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित किए जांएगे।राष्ट्रीय राजधानी में आज कोरोना वायरस संकक्रमण के 2936 नए मामले सामने आए।15 मरीजों की मौत हुई है। टोटल केस 6,79,962 हैं।

नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते कहर पर काबू पाने के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने वैक्सिनेशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

दिल्ली में मंगलवार यानि कल 6 अप्रैल से सरकारी अस्पतालों में अब रात को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी। दिल्ली सरकार के अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रों में से रोजाना एक तिहाई केंद्र रात के 9 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक भी खुले रहेंगे। राजधानी में वर्तमान में 739 टीकाकरण केंद्र हैं जो सुबह 9 से रात 9 बजे तक चलते हैं। 

सुबह 9 बजे से 3 बजे के बीच, जो लोग अरोग्या सेतु जैसे पोर्टल के माध्यम से पहले से स्लॉट बुक करते हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाती है। टीकाकरण साइट इन छह घंटों के लिए करीब 100 स्लॉट सुरक्षित रखती हैं। दोपहर 3 बजे के बाद सभी साइटें ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन के लिए खुल जाती हैं।

दिल्ली में सोमवार तक 1583047 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी है। यहां रोजाना 60 से 80 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। दिल्ली में कोरोना के कुल 676414 मामले हैं, इनमें से 651351 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और कुल सक्रिय मामले 13982 हैं। कोरोना से दिल्ली में अब तक 11081 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में आईसीयू बैड की संख्या बढ़ाई गई है और वैक्सीनेशन का समय बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा।

केजरीवाल का पीएम मोदी को पत्र :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बढ़ते कोरोना के खतरे के मद्देनज़र सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तो में छूट और टीकाकरण की उम्र सीमा बाध्यता हटाने की मांग की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमें टीकाकरण अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाना होगा।

 नए केंद्र खोलने के नियमों को सरल किया जाए, क्योंकि अभी तक टीकाकरण से यह साबित हुआ है कि वैक्सीन सुरक्षित हैं। ऐसे में टीकाकरण के नियम सरल करके और सभी को टीका लगाने की इजाजत दी जाती है, तो दिल्ली सरकार सभी दिल्लीवासियों को तीन महीने में टीका लगा सकती है।

केजरीवाल ने लिखा है कि देश भर में नए सिरे से कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने नई चिंता और चुनौती पेश कर दी है, हमें टीकाकरण अभियान को और तेजी से आगे बढ़ाना होगा। दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को 4033 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 21 लोगों की मौत हुई थी। इस समय पूरे देश में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दिए जाने की मांग उठ रही है। आज ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसे रोकने के लिए हमें सभी लोगों को वैक्सीन लगानी होगी।

Web Title: Delhi government Vaccination centers hospitals operated 24 hours from Tuesday CM Kejriwal wrote to PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे