Delhi Government: दसवीं में अधिक अंक लाने वाले ध्यान दें, 11वीं के छात्र जाएंगे आउट ऑफ दिल्ली
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2023 15:54 IST2023-10-07T15:54:10+5:302023-10-07T15:54:45+5:30
Delhi Government: छात्र दिल्ली के बाहर आगरा, जयपुर, ऋषिकेश, नैनीताल, सहित अन्य खूबसूरत जगह पर तीन दिन समय व्यतीत कर सकेंगे.

file photo
नई दिल्ली: दसवीं में इस साल अधिक अंक लाने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है.उन्हें अब दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग घुमाने के लिए आउट ऑफ दिल्ली ले जाएगी. छात्र दिल्ली के बाहर आगरा, जयपुर, ऋषिकेश, नैनीताल, सहित अन्य खूबसूरत जगह पर तीन दिन समय व्यतीत कर सकेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है.
शिक्षा विभाग ने अपने परिपत्र में कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2023.24 में ग्यारहवीं के छात्र जो दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं, उन्हें आउट ऑफ स्टेशन ले जाया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर सीके दत्ता द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि नवंबर 2023 और जनवरी 2024 के बीच युवा योजना के तहत छात्रों को बाहर घूमाने के लिए ले जाया जाएगा. इसके लिए सभी जिला के उप शिक्षा निदेशक टूर ऑपरेटर का चयन करके बाहरी दौरे की व्यवस्था करें.
आउट ऑफ दिल्ली जाने के लिए इतना लगेगा शुल्क
शिक्षा विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर सीके दत्ता ने बताया कि इस टूर के लिए शुल्क भी निर्धारित भी किया गया है.उनके अनुसार, एक सरकारी स्कूल से सिर्फ 20 छात्रों का चयन किया जाएगा.यह वह बच्चे होंगे जो दसवीं में सबसे अधिक अंकों से पास हुए हैं.
दिल्ली से बाहर जाने के लिए इन 20 छात्रों को 3 हजार रूपए का शुल्क देना होगा.इसके साथ ही साथ स्कूल प्रमुख पर यह जिम्मेदारी होगी कि वह इस टूर के दिव्यांग छात्रों को शामिल करने का प्रयास करे.हालांकि, जो छात्र गरीब हैं और दसवीं में अधिक अंक लाए हैं लेकिन शुल्क देने में असमर्थ हैं उनके लिए स्कूल स्तर पर स्कूल प्रमुख निर्देश ले सकते हैं.
अभिभावक की सहमति जरूरी
शिक्षा विभाग द्वारा शुरू होने वाले आउट ऑफ स्टेशन टूर में उन्हीं बच्चों को ले जाया जाएगा.जिन बच्चों के अभिभावक इस टूर के लिए अपनी सहमति देंगे.जिन बच्चों ने अगर दसवीं में सबसे अधिक अंक हासिल किया है लेकिन अभिभावक सहमति नहीं दे रहे हैं तो उन्हें टूर पर नहीं भेजा जाएगा.
इसलिए जो बच्चे इस टूर पर जाए वह यह सुनिश्चित करें कि उन्हें अपने माता पिता से टूर पर जाने की सहमति मिले.इस टूर पर बच्चों के साथ उनके शिक्षक भी होंगे.साथ ही एक स्कूल से एक छात्र के अभिभावक भी जाएंगे.दिल्ली से बाहर का तौर तीन दिन का होगा और दो दिन होटल में स्टे होगा.
कहां जाएंगे घूमनेः 2023-24 के लिए यात्रा कार्यक्रम
दिल्ली-अरावली जैव-विविधता पार्क-जयपुर-दिल्ली
दिल्ली-आगरा-फतेहपुर सीकरी-दिल्ली
दिल्ली-नैनीताल-भीमताल-दिल्ली
दिल्ली-जिम कॉर्बेट-राम नगर-दिल्ली
दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश-दिल्ली
दिल्ली-मसूरी-केम्पटी फॉल-दिल्ली दिल्ली-चंडीगढ़-पिंजौर-कुरुक्षेत्र-दिल्ली
दिल्ली-पोंटा साहिब