दिल्ली सरकार ने देश की 75वीं स्वतंत्रता के अवसर पर कार्यक्रमों की शुरुआत की

By भाषा | Updated: August 9, 2021 18:17 IST2021-08-09T18:17:08+5:302021-08-09T18:17:08+5:30

Delhi government started programs on the occasion of 75th independence of the country | दिल्ली सरकार ने देश की 75वीं स्वतंत्रता के अवसर पर कार्यक्रमों की शुरुआत की

दिल्ली सरकार ने देश की 75वीं स्वतंत्रता के अवसर पर कार्यक्रमों की शुरुआत की

नयी दिल्ली, नौ अगस्त दिल्ली सरकार ने भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सोमवार को उत्सव की शुरुआत की और सचिवालय से राजघाट तक दौड़ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य यह दिखाना था कि भारत भले ही स्वतंत्रता के 75 साल पूरे कर चुका है लेकिन इसके लोगों का दिल और उनका जोश आज भी युवा और ऊर्जा से भरा हुआ है।

दिल्ली सचिवालय से राजघाट तक तीन किलोमीटर के रास्ते पर दौड़ का आयोजन किया गया जिसे सिसोदिया ने हरी झंडी दिखाई। अधिकारियों ने बताया कि इसमें सचिवालय के 200 कर्मचारियों और अधिकारियों ने 10-15 के समूह बनाकर भाग लिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सभी स्वतंत्रता के 75वें साल में प्रवेश कर रहे हैं और इस अवसर पर हम एकत्र हुए हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं देख सकता हूं कि हमारे अधिकारियों और सहकर्मियों के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं।” देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जो 15 अगस्त 2022 तक चलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government started programs on the occasion of 75th independence of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे