Delhi Government: चिकित्सा उपकरणों की खरीद में धांधली, स्वास्थ्य मंत्री भारद्वाज के ओएसडी दास निलंबित, एलजी सक्सेना ने की कार्रवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2024 17:53 IST2024-05-29T17:51:32+5:302024-05-29T17:53:24+5:30

2021 में कोविड-19 महामारी के दौरान 60 करोड़ रुपये मूल्य के व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट, दस्ताने, मास्क और रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किट जैसे विभिन्न चिकित्सा उपकरणों की खरीद में अनियमितताओं के संबंध में अप्रैल में निदेशालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

​​​​​​​Delhi Government Rigging purchase medical equipment Health Minister Saurabh Bhardwaj's OSD RN Das suspended LG VK Saxena takes action | Delhi Government: चिकित्सा उपकरणों की खरीद में धांधली, स्वास्थ्य मंत्री भारद्वाज के ओएसडी दास निलंबित, एलजी सक्सेना ने की कार्रवाई

file photo

Highlightsस्वास्थ्य मंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अस्पताल की पंजीकरण प्रक्रिया में भी दास की भूमिका होने का आरोप लगाया है।अस्पताल में शनिवार रात आग लगने की घटना में छह नवजात की मौत हो गई थी।

नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने चिकित्सा उपकरणों की खरीद में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) आर एन दास को बुधवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी। दास को 2021 में कोविड-19 महामारी के दौरान 60 करोड़ रुपये मूल्य के व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट, दस्ताने, मास्क और रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) किट जैसे विभिन्न चिकित्सा उपकरणों की खरीद में अनियमितताओं के संबंध में अप्रैल में निदेशालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

सतर्कता निदेशालय ने बुधवार को एक आदेश में कहा, ‘दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल ने सीसीएस (सीसीए) नियम, 1965 के नियम-10 के उप-नियम (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बच्चों के अस्पताल की पंजीकरण प्रक्रिया में भी दास की भूमिका होने का आरोप लगाया है। इस अस्पताल में शनिवार रात आग लगने की घटना में छह नवजात की मौत हो गई थी।

Web Title: ​​​​​​​Delhi Government Rigging purchase medical equipment Health Minister Saurabh Bhardwaj's OSD RN Das suspended LG VK Saxena takes action

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे