दिल्ली सरकार ने राशत की घर तक आपूर्ति करने की योजना अधिसूचित की

By भाषा | Updated: February 24, 2021 20:21 IST2021-02-24T20:21:47+5:302021-02-24T20:21:47+5:30

Delhi government notified plans to supply rashat to home | दिल्ली सरकार ने राशत की घर तक आपूर्ति करने की योजना अधिसूचित की

दिल्ली सरकार ने राशत की घर तक आपूर्ति करने की योजना अधिसूचित की

नयी दिल्ली, 24 फरवरी दिल्ली सरकार ने अगले महीने से राशन की घर तक आपूर्ति की अपनी प्रमुख योजना अधिसूचित कर दी है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने गणतंत्र दिवस संबोधन में यह योजना शुरू करने की अपनी सरकार की योजना की घोषणा की थी।

अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 की लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) के तहत 'मुख्‍यमंत्री घर घर राशन योजना' (एमएमजीजीआरवाई) 20 फरवरी को सरकार द्वारा अधिसूचित की गई थी।

एमएमजीजीआरवाई में लाभार्थियों को पैक किया हुआ गेहूं का आटा और चावल का वितरण शामिल है।

अधिसूचित योजना के अनुसार, लाभार्थियों को सब्सिडी वाले खाद्यान्न की लागत के साथ प्रसंस्करण (रूपांतरण) शुल्क का भुगतान करना होगा।

योजना अधिसूचना में कहा गया, ‘‘एफसीआई गोदामों से अनाज उठाना, मिलिंग, पैकेजिंग से लेकर पैक चीजों की आपूर्ति लाभार्थियों को करने तक का पूरा काम सीसीटीवी निगरानी में किया जाएगा। सामान को जीपीएस युक्त वाहनों में ले जाया जाएगा।’’

दिल्ली में लगभग 17 लाख पीडीएस लाभार्थी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government notified plans to supply rashat to home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे