दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली
By भाषा | Updated: March 26, 2021 15:30 IST2021-03-26T15:30:47+5:302021-03-26T15:30:47+5:30

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली
नयी दिल्ली, 26 मार्च दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने यहां लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल में शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगवाई और सभी से टीकाकरण अभियान में भाग लेने का आग्रह किया।
राय ने ट्वीट किया, “कोविड-19 टीका लगवाने के लिए एलएनजेपी अस्पताल गया था। सभी को सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार टीका लगवाना चाहिए।”
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था।
मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फैसला किया कि एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोग टीका लगवा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।