दिल्ली सरकार ने निर्माण काम में लगे श्रमिकों के पंजीकरण के लिए महीने भर की मुहिम शुरू की

By भाषा | Updated: February 22, 2021 16:38 IST2021-02-22T16:38:19+5:302021-02-22T16:38:19+5:30

Delhi government launches month-long campaign for registration of workers engaged in construction work | दिल्ली सरकार ने निर्माण काम में लगे श्रमिकों के पंजीकरण के लिए महीने भर की मुहिम शुरू की

दिल्ली सरकार ने निर्माण काम में लगे श्रमिकों के पंजीकरण के लिए महीने भर की मुहिम शुरू की

नयी दिल्ली, 22 फरवरी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां कहा कि दिल्ली सरकार ने शहर में निर्माण काम में लगे श्रमिकों के पंजीकरण के लिए महीने भर चलने वाली मुहिम सोमवार को शुरू की।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण काम में लगे श्रमिकों के लिए 45 स्थानों पर पंजीकरण शिविर स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों के घर पर भी यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि घर पर यह सुविधा लेने के लिए कर्मियों को एक फोन करना होगा और श्रम विभाग के अधिकारी उनकी सुविधा के अनुसार उनके घर जाएंगे और पंजीकरण करेंगे।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘ दिल्ली में इस समय करीब 10 लाख श्रमिक निर्माण काम में लगे हैं। हालांकि, रिकॉर्ड के अनुसार करीब दो लाख कर्मी ही पंजीकृत हैं। हमने उनके लाभ के लिए एक योजना बनाई है, लेकिन पंजीकृत नहीं होने के कारण वे इसका लाभ लेने में सक्षम नहीं है। सरकार इन श्रमिकों को पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से दिल्ली में 262 श्रमिक चौक पर जागरुकता मुहिम भी चलाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government launches month-long campaign for registration of workers engaged in construction work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे