संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने पर कर रही विचार: सूत्र

By भाषा | Updated: April 6, 2021 02:01 IST2021-04-06T02:01:17+5:302021-04-06T02:01:17+5:30

Delhi government is considering imposing nocturnal curfew in view of increasing infection cases: sources | संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने पर कर रही विचार: सूत्र

संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने पर कर रही विचार: सूत्र

नयी दिल्ली,पांच अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया,‘‘रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। इस पर विस्तार से बातचीत चल रही है , साथ ही कर्फ्यू के समय पर भी विचार किया जा रहा है, और यह वक्त रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक का हो सकता है।’’

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रही है पर लॉकडाउन लगाने का अभी कोई विचार नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government is considering imposing nocturnal curfew in view of increasing infection cases: sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे