दिल्ली सरकार ने कोविड-19 रोधी टीके के लिए वैश्विक कंपनियों से रूचि प्रस्ताव आमंत्रित किया

By भाषा | Updated: May 28, 2021 23:36 IST2021-05-28T23:36:16+5:302021-05-28T23:36:16+5:30

Delhi government invites proposal of interest from global companies for anti-covid-19 vaccine | दिल्ली सरकार ने कोविड-19 रोधी टीके के लिए वैश्विक कंपनियों से रूचि प्रस्ताव आमंत्रित किया

दिल्ली सरकार ने कोविड-19 रोधी टीके के लिए वैश्विक कंपनियों से रूचि प्रस्ताव आमंत्रित किया

नयी दिल्ली, 28 मई दिल्ली सरकार ने कोविड-19 रोधी टीकों की खरीद के लिए तत्काल जरूरत के आधार पर वैश्विक कंपनियों से रूचि प्रस्ताव (ईओआई) आमंत्रित किया है।

ईओआई दस्तावेज में कहा गया है कि पेशकश किए जाने वाले टीकों को भारत सरकार के सक्षम प्राधिकार, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की मंजूरी होनी चाहिए।

दस्तावेज में कहा गया है, ‘‘दिल्ली का स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग कोविड-19 महामारी के प्रसार से निपटने के लिए तत्काल आधार पर टीके खरीदना चाहता है। कोविड-19 रोधी टीकों के अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं से इसके लिए रूचि प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं।’’

टीके के लिए बोली में हिस्सा लेने की इच्छुक कंपनियों को सात जून को शाम पांच बजे तक ई-मेल के जरिए रूचि प्रस्ताव पेश करने को कहा गया है।

केंद्र सरकार ने अब तक कोविशील्ड, कोवैक्सीन और रूस के स्पूतनिक वी टीके को मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government invites proposal of interest from global companies for anti-covid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे