दिल्ली सरकार ने कोविड महामारी के दौरान अनाथ हुए 268 बच्चों की पहचान की

By भाषा | Updated: July 11, 2021 19:45 IST2021-07-11T19:45:35+5:302021-07-11T19:45:35+5:30

Delhi government identifies 268 children who were orphaned during the Covid pandemic | दिल्ली सरकार ने कोविड महामारी के दौरान अनाथ हुए 268 बच्चों की पहचान की

दिल्ली सरकार ने कोविड महामारी के दौरान अनाथ हुए 268 बच्चों की पहचान की

(सलोनी भाटिया)

नयी दिल्ली, 11 जुलाई दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने कोविड महामारी के दौरान अनाथ हुए 268 बच्चों की पहचान की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

विभाग की निदेशक रश्मि सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा कि महामारी की शुरुआत के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में करीब 5,500 बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता को खोया है।

उन्होंने कहा, '' इन बच्चों में ऐसे 268 बच्चों की भी पहचान की गई है जिन्होंने कोरोना वायरस के अलावा अन्य बीमारियों के चलते अपने माता-पिता को खो दिया। कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जिन्हें उनके पिता ने छोड़ दिया और वह अपनी मां के साथ रह रहे थे। ऐसे बच्चे अपनी मां की मौत होने के बाद अनाथ हो गए और उनके पिता से संपर्क नहीं हो सका।''

सिंह ने कहा कि 268 अनाथ बच्चों में से 27 को संस्थागत देखभाल में रखा गया है जबकि बाकी परिवार के अन्य सदस्यों, दादा-दादी या बड़े भाई-बहन के साथ रह रहे थे।

महिला एवं बाल विकास विभाग अनाथ बच्चों का पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण कर रहा है और इस उद्देश्य के लिए 20 कल्याण अधिकारियों की तैनाती की गई है। अधिकारियों को सर्वेक्षण पूरा करने के लिए 20 जुलाई तक का वक्त दिया गया है।

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, पिछले साल मार्च में महामारी की शुरुआत के बाद से दिल्ली में 2000 से अधिक बच्चों ने कोरोना वायरस के कारण या तो अपने माता-पिता दोनों को खो दिया अथवा मां या पिता में से एक को खो दिया। इनमें से 67 बच्चों के माता-पिता दोनों की मौत हो गई।

सिंह ने कहा कि विभाग के आंकड़ों में यह संख्या में शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government identifies 268 children who were orphaned during the Covid pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे