दिल्ली सरकार ने गांवों में विकास के लिए 342 योजनाओं को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: June 28, 2021 19:40 IST2021-06-28T19:40:29+5:302021-06-28T19:40:29+5:30

Delhi government approves 342 schemes for development in villages | दिल्ली सरकार ने गांवों में विकास के लिए 342 योजनाओं को मंजूरी दी

दिल्ली सरकार ने गांवों में विकास के लिए 342 योजनाओं को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 28 जून दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड ने राजधानी के गांवों में विभिन्न सुविधाओं के विकास के लिए 342 योजनाओं को मंजूरी दी है, जिसमें सड़क एवं जलाशयों का विकास भी शामिल है। यह जानकारी सोमवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई।

विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में बोर्ड की डिजिटल बैठक के बाद योजनाओं को मंजूरी देने का निर्णय किया गया। राय ने ‘‘गांव में विकास परियोजनाओं की समयबद्ध प्रगति पर जोर दिया।’’ दिल्ली सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, नाला, जलाशय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान घर, जलापूर्ति एवं बिजली की व्यवस्था सुधारने और खेल के मैदान सहित सुविधाओं में सुधार के लिए 235 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है।

बयान में बताया गया कि अध्यक्ष ने संबंधित विभाग द्वारा समयबद्ध काम पर जोर दिया और ग्रामीण विकास कार्य को लागू करने वाली मुख्य एजेंसी को निर्देश दिया कि परियोजना की रूपरेखा की तैयारी में तेजी लाएं और दिए गए समय के अंदर मंजूर परियोजनाओं को पूरा करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government approves 342 schemes for development in villages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे