दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी व जीबीबी अस्पतालों के पास केंद्र बनाने को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: April 30, 2021 01:28 IST2021-04-30T01:28:48+5:302021-04-30T01:28:48+5:30

दिल्ली सरकार ने एलएनजेपी व जीबीबी अस्पतालों के पास केंद्र बनाने को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल दिल्ली सरकार ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल और गुरुतेग बहादुर अस्पताल के पास 500 बिस्तरों के कोविड केंद्रों को स्थापित करने को बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी कर मंजूरी दे दी।
आदेश के मुताबिक, ये केंद्र तुर्कमान गेट से सटे मुख्य रामलीला मैदान में और जीटीबी अस्पताल के पास स्थित रामलीला मैदान में स्थापित होंगे और यह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा बनाए गए केंद्र जैसा होगा।
दोनों अस्पतालों के निदेशकों से कहा गया है कि वे इन केंद्रों के लिए जरूरी सामान की खरीद करें और नर्सों और सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।