दिल्ली : लिफ्ट देकर लोगों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 15, 2021 18:39 IST2021-11-15T18:39:30+5:302021-11-15T18:39:30+5:30

दिल्ली : लिफ्ट देकर लोगों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 15 नवंबर कार में लिफ्ट देकर कथित रूप से लोगों को लूटने वाले सात लोगों को पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आजादपुर निवासियों अभिषेक कुमार (32), अरुण शर्मा (25), निखिल (25), प्रेम गुप्ता (22), अंशुल (22), हेमंत (27) और अरुण (22) के रूप में हुई है। ये लोग दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लूट और झपटमारी के करीब 25 घटनाओं में शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि ये लोग अपनी महंगी जीवनशैली के लिए जल्दी पैसा कमाने और अपनी प्रेमिकाओं को खुश रखने के चक्कर में ऐसा करते थे।
उन्होंने बताया कि कुमार ने कर्ज लेकर पर एक कार खरीदी था, लेकिन ईएमआई चुकता नहीं कर पा रहा था, इसलिए उन्होंने गलत तरीके से पैसे कमाने का फैसला लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।