दिल्लीः करोल बाग इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से झुलसा
By रामदीप मिश्रा | Updated: November 19, 2018 15:18 IST2018-11-19T15:18:11+5:302018-11-19T15:18:11+5:30
Delhi Karol Bagh Fire Breakout News Latest Update: मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में आग लगने की घटना करीब दिन के साढ़े 12 बजे की है और स्टीम प्रेस नाम से यह फैक्ट्री बेदनापुरा इलाके में है। बताया जा रहा है इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल है। वहीं, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।

दिल्लीः करोल बाग इलाके की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से झुलसा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोल बाग में सोमवार (19 नवंबर) को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस हादस में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे तत्काल प्रभाव से अस्पताल ले जहां गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में आग लगने की घटना करीब दिन के साढ़े 12 बजे की है और स्टीम प्रेस नाम से यह फैक्ट्री बेदनापुरा इलाके में है। बताया जा रहा है इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल है। वहीं, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।
आग लगने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया था, जिसके तुरंत बाद हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए गए। बताया गया है कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
#SpotVisuals: Four dead and one injured after fire broke out in a factory in Delhi's Karol Bagh. pic.twitter.com/1UvtKj387C
— ANI (@ANI) November 19, 2018
हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें, इससे पहले दक्षिण दिल्ली में निजामुद्दीन बस्ती की दो इमारतों में आग लग गई थी, जिसमें एक महिला और उसके दो बच्चों सहित चार लोग झुलस गए थे। यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ था और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। है।