दिल्ली: तेंदुए का पता लगाने को ड्रोन कैमरों की मदद ले रहा है वन विभाग

By भाषा | Updated: June 5, 2021 22:32 IST2021-06-05T22:32:30+5:302021-06-05T22:32:30+5:30

Delhi: Forest department is taking help of drone cameras to trace leopards | दिल्ली: तेंदुए का पता लगाने को ड्रोन कैमरों की मदद ले रहा है वन विभाग

दिल्ली: तेंदुए का पता लगाने को ड्रोन कैमरों की मदद ले रहा है वन विभाग

नयी दिल्ली, पांच जून वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उस तेंदुए का पता लगाने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे हाल ही में दक्षिणी दिल्ली में सुल्तानपुर डिपो के पास देखा गया था।

उप वन संरक्षक (दक्षिण प्रभाग) अमित आनंद ने कहा कि वन कर्मचारियों ने शनिवार को ड्रोन से निगरानी की लेकिन जानवर को नहीं दिखा।

विभाग को तेंदुए के देखे जाने की दो सूचना मिली है। स्थानीय लोगों ने बुधवार को दिल्ली-गुरुग्रम सीमा के पास तेंदुए को देखे जाने की सूचना वन कर्मचारियों को दी। बाद में शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने इसे सुल्तानपुर डिपो के पास देखा।

वन अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने कैमरा ट्रैप लगाए हैं और इन इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। स्थानीय लोगों से कहा गया है कि वे अंधेरे में अकेले बाहर न निकलें।

उन्होंने कहा कि एक बार तेंदुआ दिखने और फंसने के बाद, इसे असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ दिया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण समूह, वन्यजीव एसओएस की एक टीम अभियान में विभाग की सहायता कर रही है।

अधिकारियों ने पहले कहा था कि वे जुलाई में राष्ट्रीय राजधानी स्थित असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य में पहली बार वन्यजीव गणना करेंगे और इसके ‘‘केंद्र में तेंदुए’’ होंगे।

जनगणना को पूरा होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे और निष्कर्ष दिसंबर तक प्रकाशित किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Forest department is taking help of drone cameras to trace leopards

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे