दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, खाद्य मंत्री ने घर तक राशन पहुंचाने की योजना को लागू करने का दिया निर्देश

By भाषा | Published: February 19, 2020 12:41 AM2020-02-19T00:41:15+5:302020-02-19T00:41:15+5:30

दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि घर तक राशन पहुंचाने की सुविधाएं दिल्ली सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है और जल्द ही यह पूरा होने वाला है।

Delhi Food Minister Directs Department to Begin Doorstep Delivery of Ration Without Any Delay | दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, खाद्य मंत्री ने घर तक राशन पहुंचाने की योजना को लागू करने का दिया निर्देश

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने लोगों के घर तक राशन पहुंचाने की योजना पर अपडेट के लिए मंगलवार को विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें बिना किसी देरी के इसे लागू करने के लिए कहा। दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया कि खाद्य और आपूर्ति आयुक्त ने हुसैन को बताया कि परियोजना के लिए एक कार्य योजना तैयार की जा रही है और जल्द ही परिणाम दिखाई देंगे।

उसमें कहा गया, ‘‘मंत्री ने खाद्य एवं आपूर्ति आयुक्त को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि योजना के कार्यान्वयन में और देरी न हो, जो गरीबों और जरूरतमंदों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत उनके दरवाजे तक राशन पहुंचाने में मदद करने में एक बहुत बड़ा कदम होगा।’’

उन्होंने बताया कि घर तक राशन पहुंचाने की सुविधाएं दिल्ली सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है और जल्द ही यह पूरा होने वाला है।

Web Title: Delhi Food Minister Directs Department to Begin Doorstep Delivery of Ration Without Any Delay

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे