Delhi Fog: दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 100 से ज्यादा उड़ानें लेट, 30 ट्रेनें बाधित

By अंजली चौहान | Updated: January 10, 2025 09:18 IST2025-01-10T09:16:54+5:302025-01-10T09:18:09+5:30

Delhi Fog: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह कोहरे की घनी परत छाई रही, जिससे दृश्यता शून्य हो गई।

Delhi Fog Over 100 flights delayed at Delhi airport due to dense fog | Delhi Fog: दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 100 से ज्यादा उड़ानें लेट, 30 ट्रेनें बाधित

Delhi Fog: दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 100 से ज्यादा उड़ानें लेट, 30 ट्रेनें बाधित

Delhi Fog: आज दिल्ली की सुबह घने कोहरे के साथ हुई, जिससे विजिबिलिटी एक दम जीरो हो गई है। घने कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में करीब 30 रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, कई विमान भी देरी से उड़ रहे हैं। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और कोहरा भी बहुत घना रहेगा।

दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को घने कोहरे के कारण 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने सुबह पांच बजकर चार मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यात्रियों से अपील की कि वे हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले उड़ानों की स्थिति के बारे में नवीनतम जानकारी हासिल करें। हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) ने सुबह पांच बजकर 52 मिनट पर ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ घने कोहरे के कारण उड़ानों के प्रस्थान पर असर पड़ा है।

हालांकि, सीएटी-III अनुपालन उड़ानें दिल्ली हवाई अड्डे से आगमन और प्रस्थान करने में सक्षम हैं।’’ सीएटी-III अनुपालन कम दृश्यता की स्थिति में उड़ानों के संचालन की अनुमति देता है। उड़ानों की स्थिति की जानकारी देने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडारडॉटकॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई है।

डीआईएएल ने यात्रियों से अपील की है कि वे उड़ानों की नवीनतम जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें और उसने यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद जताया।

‘इंडिगो’ ने कहा, ‘‘हम सलाह देते हैं कि आप हवाई अड्डे तक की अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें, क्योंकि दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो रही है और यातायात प्रभावित हो रहा है।’’ राष्ट्रीय राजधानी का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है।

Web Title: Delhi Fog Over 100 flights delayed at Delhi airport due to dense fog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे