दिल्लीवासियों की आज बढ़ सकती है मुसीबत, IMD ने 'येलो' अलर्ट जारी किया, गरज के साथ मध्यम बारिश के आसार

By अनिल शर्मा | Updated: July 15, 2023 07:57 IST2023-07-15T07:49:25+5:302023-07-15T07:57:09+5:30

सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक रेगुलेटर को नुकसान पहुंचने के कारण बाढ़ का पानी मध्य दिल्ली में उच्चतम न्यायालय के प्रवेश द्वार तक पहुंच गया है तथा व्यस्त आईटीओ चौक तथा राजघाट जलमग्न हो गए हैं।

delhi flood Trouble for Delhiites today IMD issues yellow alert moderate rain with thunder | दिल्लीवासियों की आज बढ़ सकती है मुसीबत, IMD ने 'येलो' अलर्ट जारी किया, गरज के साथ मध्यम बारिश के आसार

तस्वीरः ANI

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए आज और आफत बढ़ सकती है। आईएमडी ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी।

 नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के लिए आज और मुसीबत बढ़ सकती है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में आज मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का 'येलो' अलर्ट जारी किया है। लक्ष्मी नगर, आयानगर, लोधी रोड, मुंगेशपुर और पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई। इसके अलावा लुटियंस दिल्ली समेत अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।

आईएमडी ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। आईएमडी ने शहर के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने कहा कि आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश तथा गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। ऐसे में बाढ़ से दो-चार हो रहे दिल्लीवासियों की मुसीबत और बढ़ सकती है।

 गौरतलब है कि सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक रेगुलेटर को नुकसान पहुंचने के कारण बाढ़ का पानी मध्य दिल्ली में उच्चतम न्यायालय के प्रवेश द्वार तक पहुंच गया है तथा व्यस्त आईटीओ चौक तथा राजघाट जलमग्न हो गए हैं। यमुना नदी का जलस्तर तीन दिन पहले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे घटकर 208.25 मीटर स्तर पर आ गया है। दिल्ली के कई अहम इलाके अब भी जलमग्न हैं। 

एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों से बचाव अभियान में अब तक कुल 25,478 लोगों को निकाला गया है। दिल्ली सरकार ने कहा कि 22,803 लोगों को टेंट और आश्रयों में स्थानांतरित कर दिया गया है और एनडीआरएफ की 16 टीमों को तैनात किया गया है।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: delhi flood Trouble for Delhiites today IMD issues yellow alert moderate rain with thunder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे