दिल्‍ली: मालवीय नगर में रबर के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर‍ ब्रिगेड की 30 गाड़ि‍यां मौके पर पहुंची

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 29, 2018 20:49 IST2018-05-29T20:49:59+5:302018-05-29T20:49:59+5:30

खबरों के मुताबिक आग वहां खड़ी पहले एक ट्रक में लगी, जो फैलते हुए रबर गोदाम में जा पहुंची। आग की उठी लपटों को मालवीय नगर से 5 से 7 किलोमीटर दूर नेहरू प्‍लेस के पास से भी देखा जा सकता है। 

Delhi Fire broke in rubber godown Malviya Nagar | दिल्‍ली: मालवीय नगर में रबर के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर‍ ब्रिगेड की 30 गाड़ि‍यां मौके पर पहुंची

दिल्‍ली: मालवीय नगर में रबर के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर‍ ब्रिगेड की 30 गाड़ि‍यां मौके पर पहुंची

नई दिल्ली, 29 मई: दिल्ली के मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेन्शन में एक रबर गोदाम में भीषण आग लग गई है। ये रबर गोदाम सेलेक्ट सिटी मॉल के नजदीक का है। एनडीटीवी के मुताबिक आग निदेशक ने बताया कि ये हाईयेस्ट कैटिगेरी की आग है। मौके पर दमकल विभाग की 30 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्थिति पर काबू पा लिया गया है। जल्द से जल्द आग को ठंडा करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

उन्होंने ये भी बताया कि सड़के काफी संकरी है, जिसकी वजह से गाड़ियां वहां पहुंचने में वक्त लग रहा है। आग की वजह से उठे काले धुंए को दूर से ही देखा जा सकता है। इलाके में अफरा-तफरी जैसे माहौल है। 


एनडीटीवी रिपोर्ट के मुताबिक आग वहां खड़ी पहले एक ट्रक में लगी, जो फैलते हुए रबर गोदाम में जा पहुंची। आग की उठी लपटों को मालवीय नगर से 5 से 7 किलोमीटर दूर नेहरू प्‍लेस के पास से भी देखा जा सकता है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Delhi Fire broke in rubber godown Malviya Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली