दिल्ली में लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार में लगी आग, 60 गुमटियां जलकर खाक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2022 12:12 IST2022-01-06T12:06:35+5:302022-01-06T12:12:50+5:30

दिल्ली के लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार मे लगी आग की वजह से 20 गुमटियां जलकर खाक हो गई हैं

delhi Fire breaks out in lajpat rai market in front of red fort 60 gutters burnt down | दिल्ली में लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार में लगी आग, 60 गुमटियां जलकर खाक

दिल्ली में लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार में लगी आग, 60 गुमटियां जलकर खाक

Highlights बाजार में लगी आगे में 60 गुमटियां जलकर राख हो गईंहादसे में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है सुबह करीब सात बजे आग पर काबू पाया गया

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार में गुरुवार को तड़के आग लग गई। दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है।

वहीं, पुलिस ने बताया कि बाजार के करीब 60 ‘‘खोखे’’ (गुमटियां) आग में जलकर खाक हो गए। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब चार बजकर 43 मिनट पर न्यू लाजपत राय बाजार में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है और प्रशीतन प्रक्रिया जारी है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, ‘‘ सुबह करीब सात बजे आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया, प्रतीत होता है कि शायद शार्ट-सर्किट के कारण आग लगी। शिकायतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ न्यू लाजपत राय बाजार कपड़े और बर्तनों के लिए मशहूर है। 

Web Title: delhi Fire breaks out in lajpat rai market in front of red fort 60 gutters burnt down

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे