दिल्ली में लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार में लगी आग, 60 गुमटियां जलकर खाक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2022 12:12 IST2022-01-06T12:06:35+5:302022-01-06T12:12:50+5:30
दिल्ली के लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार मे लगी आग की वजह से 20 गुमटियां जलकर खाक हो गई हैं

दिल्ली में लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार में लगी आग, 60 गुमटियां जलकर खाक
नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के सामने लाजपत राय बाजार में गुरुवार को तड़के आग लग गई। दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है।
वहीं, पुलिस ने बताया कि बाजार के करीब 60 ‘‘खोखे’’ (गुमटियां) आग में जलकर खाक हो गए। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब चार बजकर 43 मिनट पर न्यू लाजपत राय बाजार में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की 13 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है और प्रशीतन प्रक्रिया जारी है।
Delhi: Visuals from Lajpat Rai Market in Chandni Chowk where a fire broke out early morning today pic.twitter.com/faNkAbjpWc
— ANI (@ANI) January 6, 2022
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, ‘‘ सुबह करीब सात बजे आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया, प्रतीत होता है कि शायद शार्ट-सर्किट के कारण आग लगी। शिकायतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’ न्यू लाजपत राय बाजार कपड़े और बर्तनों के लिए मशहूर है।