दिल्ली: पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियों की मदद से पाया गया काबू

By विनीत कुमार | Updated: August 17, 2020 09:10 IST2020-08-17T08:27:35+5:302020-08-17T09:10:18+5:30

दिल्ली में पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में सोमवार सुबह आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट शर्किट को बताया जा रहा है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कुछ भी साफ फिलहाल नहीं हो सका है।

Delhi: Fire breaks out 6th floor of Parliament Annexe Building | दिल्ली: पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियों की मदद से पाया गया काबू

पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर लगी आग (फाइल फोटो)

Highlightsपार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में सोमवार सुबह लगी थी आग, शॉर्ट सर्किंट की आशंकाग्निश्मन दस्ता को सुबह 7.30 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी

दिल्ली में पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग (Parliament Annexe Building) की छठी मंजिल पर सोमवार सुबह आग लग गई। हालांकि, बाद में इसे बुझा लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। फिलहाल इस हादसे में हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है।

बताया जा रहा है कि छठी मंजिल के इलेक्ट्रिक बोर्ड के पास शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। अग्निश्मन दस्ता को सुबह 7.30 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। 
आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच होगी। इसके बाद ही पुख्ता तौर पर इस बारे में बताया जा सकेगा। 


Read in English

Web Title: Delhi: Fire breaks out 6th floor of Parliament Annexe Building

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे