लाइव न्यूज़ :

दिल्ली आबकारी नीति: पीएमएलए मामले में दूसरी गिरफ्तारी, ईडी ने शराब कारोबारी समीर महेन्द्रू को अरेस्ट किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 28, 2022 11:59 IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच टकराव की बड़ी वजह बन चुकी नई आबकारी नीति (अब खत्म की जा चुकी) में कथित अनियमितता मामले में दूसरी गिरफ्तारी हुई है। हालांकि, दिल्ली की ये नई ऑबकारी नीति निरस्त की जा चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में शराब कारोबारी समीर महेन्द्रू को ईडी ने बुधवार सुबह किया गिरफ्तार।महेन्द्रू इंडोस्पिरिट्स नाम कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं, रातभर चली पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार।इस मामले में एक दिन पहले सीबीआई ने व्यवसायी और मनीष सिसोदिया के करीबी विजय नायर को गिरफ्तार किया था।

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में शराब कारोबारी समीर महेन्द्रू को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। महेन्द्रू इंडोस्पिरिट्स नाम कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं।

सूत्रों ने कहा कि रातभर चली पूछताछ के बाद महेन्द्रू को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमलए) के आपराधिक प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया। आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा जहां ईडी उसकी रिमांड का अनुरोध करेगी। इस मामले में एक दिन पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने व्यवसायी विजय नायर को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी (अब खत्म कर दी गई) शराब नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के मामले में आरोपी हैं। सीबीआई द्वारा प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने धन शोधन का मामला दर्ज किया है और अब तक दोनों एजेंसियों ने इस मामले में कई तलाशी अभियान चलाये हैं।

क्या हैं विजय नायर और समीर महेन्द्रू से जुड़े आरोप?

सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सिसोदिया के कथित सहयोगी अर्जुन पांडेय ने नायर की ओर से महेन्द्रू से दो से चार करोड़ रुपये लिए थे। नायर, एक मनोरंजन कंपनी ओनली मच लॉउडर के पूर्व सीईओ हैं। नायर को मनीष सिसोदिया का करीबी भी बताया जाता है। 

तमाम आरोपों पर 'आप' ने कहा है कि उसकी नीति का उद्देश्य भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना था। साथ ही पार्टी भाजपा पर राजनीतिक से प्रेरित होकर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाती रही है। पार्टी ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल से मिल रही चुनौती को देखते हुए भाजपा उसे निशाना बना रही है।

AAP ने साथ ही आरोप लगाया है कि नायर को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने सिसोदिया को फंसाने के लिए एजेंसी की ओर से बन रहे दबाव के आगे झुकने से इनकार कर दिया था। पार्टी ने कहा था, 'उन्हें (विजय नायर) पिछले कुछ दिनों में पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था और मनीष सिसोदिया का नाम लेने के लिए दबाव डाला गया। जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो उन्हें धमकी दी गई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पिछले एक महीने में उनके घर पर दो बार छापा मारा गया था, लेकिन कुछ भी नहीं मिला।'

टॅग्स :प्रवर्तन निदेशालयदिल्ली समाचारमनीष सिसोदियाअरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

भारतकौन हैं अभिलाषा शर्मा और योगेश सागर, ईडी रडार पर IAS अधिकारी

भारतUP: कई शहरों में जमीन बेचना ओपी श्रीवास्तव पर भारी पड़ा, ईडी ने की कार्रवाई

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई