दिल्ली शराब मामले में ईडी ने की बड़ी कार्रवाईः YSR कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे को किया गिरफ्तार

By अनिल शर्मा | Updated: February 11, 2023 10:35 IST2023-02-11T09:29:03+5:302023-02-11T10:35:58+5:30

इससे पहले विज्ञापन के पेशे से जुड़े गोवा के राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था। एक अधिकारी ने बताया कि जोशी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

delhi excise policy ED arrest YSR Congress MP Magunta Sreenivasulu Reddy's son | दिल्ली शराब मामले में ईडी ने की बड़ी कार्रवाईः YSR कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे को किया गिरफ्तार

दिल्ली शराब मामले में ईडी ने की बड़ी कार्रवाईः YSR कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे को किया गिरफ्तार

Highlightsगौरतलब है कि ईडी ने मामले में नौवीं गिरफ्तारी की है। इससे पहले विज्ञापन के पेशे से जुड़े गोवा के राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था।

हैदराबादः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार किया है। ईडी ने दिल्ली अबकारी नीति में कथित ‘‘अनियमितताओं’’ से जुड़े मामले में गिरफ्तारी की है। गौरतलब है कि ईडी ने मामले में नौवीं गिरफ्तारी की है। इससे पहले विज्ञापन के पेशे से जुड़े गोवा के राजेश जोशी को गिरफ्तार किया था।

एक अधिकारियों ने बताया कि राघव मगुंटा को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत शुक्रवार शाम को हिरासत में लिया गया। उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है, जहां संघीय जांच एजेंसी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी। इस मामले में निदेशालय द्वारा यह नौवीं और इस सप्ताह की गई तीसरी गिरफ्तारी है।

प्रवर्तन निदेशालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस मामले में पंजाब के कारोबारी गौतम मल्होत्रा को पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया था। गौतम मल्होत्रा पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के बेटे हैं।

इस मामले में ‘चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक राजेश जोशी को भी इसी सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। ईडी के मुताबिक, गोवा विधानसभा चुनाव में कथित तौर पर ‘‘रिश्वत’’ लेने-देने के संबंध में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

एजेंसी ने आरोप लगाया है कि अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति के तहत शराब खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं और निर्माताओं का ‘साउथ ग्रुप’ नामक एक समूह बनाया गया था। उसने पिछले साल सांसद से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी।

ईडी ने अब तक इस मामले में दो आरोप पत्र दाखिल किए हैं। धनशोधन का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी के बाद बना है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सरकार के अन्य आबकारी अधिकारियों को सीबीआई और ईडी की शिकायतों में आरोपी बनाया गया है। ईडी मामले में अभी तक राघव मगुंटा सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Web Title: delhi excise policy ED arrest YSR Congress MP Magunta Sreenivasulu Reddy's son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे