दिल्ली में मंगलवार तड़के पुलिस की स्पेशल सेल और अपराधियों के बीच एनकाउंटर में गैंगस्टर परमजीत दलाल के घायल होने की खबर है। परमजीत को गोली लगी है और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस और परजीत दलाल के गैंग के बीच यह मुठभेड़ मंगलवार तड़के हुई। परमजीत पर किडनैपिंग सहित हत्या, लूट और उगाही के कई मामले दर्ज हैं।
परमजीत 2016 में खासा चर्चा में आया था जब उसने विजय विहार के एक बिजनेसमैन को अगवा करने के बाद 25 लाख रुपये मांगे थे। इसके अलावा मुंडका में संजय लाकरा हत्याकांड और लूट के कई मामलों में भी दिल्ली पुलिस उसके पीछे लगी थी। परमजीत ने दिल्ली में किशन पहलवान के गैंग में अपराध का काम शुरू किया था। करीब चार साल पहले उसे गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन बेल मिलने के बाद वह फरार हो गया।