दिल्ली चुनावः प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल और अजय माकन के बेटे ने पहली बार डाला वोट, युवा बोले- नौकरी व रोजगार दो

By भाषा | Updated: February 8, 2020 20:41 IST2020-02-08T20:41:50+5:302020-02-08T20:41:50+5:30

पहली बार मतदान करने वालों में प्रियंका गांधी वाड्रा के पुत्र रेहान, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुत्र पुलकित केजरीवाल और कांग्रेस नेता अजय माकन के बेटे ओजस्वी माकन भी शामिल रहे। केजरीवाल के बेटे पुलकित ने कहा कि पहली बार मतदान करने के बाद उन्हें अच्छा लगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पिता अगली बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे इस पर उन्होंने कहा कि जनता जिसे भी चुनेगी वही मुख्यमंत्री बनेगा।

Delhi elections: Priyanka Gandhi, Arvind Kejriwal and Ajay Maken's son cast vote for the first time, the youth said - Give jobs and jobs | दिल्ली चुनावः प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल और अजय माकन के बेटे ने पहली बार डाला वोट, युवा बोले- नौकरी व रोजगार दो

मेरा वोट मुफ्त की चीजों के बजाय नौकरियों के लिए है।

Highlightsप्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान ने कहा कि छात्रों के लिए सार्वजनिक परिवहन और सस्ता होना चाहिए।दिल्ली चुनाव में नये मतदाताओं ने ‘बुलेट पर बैलेट’, ‘मुफ्त की चीजों पर नौकरियों’ को दी प्राथमिकता।

मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े नये मतदाता जहां पहली बार अपने मताधिकार के इस्तेमाल को लेकर उत्साहित थे वहीं कई नये मतदाताओं ने ‘‘बुलेट पर बैलेट’’ और ‘‘मुफ्त की चीजों पर नौकरियों’’ को प्राथमिकता दी।

पहली बार मतदान करने वालों में प्रियंका गांधी वाड्रा के पुत्र रेहान, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुत्र पुलकित केजरीवाल और कांग्रेस नेता अजय माकन के बेटे ओजस्वी माकन भी शामिल रहे। केजरीवाल के बेटे पुलकित ने कहा कि पहली बार मतदान करने के बाद उन्हें अच्छा लगा। यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पिता अगली बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे इस पर उन्होंने कहा कि जनता जिसे भी चुनेगी वही मुख्यमंत्री बनेगा।

प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान ने कहा कि छात्रों के लिए सार्वजनिक परिवहन और सस्ता होना चाहिए। 21 वर्षीय अक्षय सिंह ने कहा, ‘‘ईवीएम का बटन दबाने से पहले मैंने अपने मन मस्तिष्क में उन सभी लोगों को सबसे नीचे रखा जो सिर्फ अपने मतलब को ध्यान में रखते हैं। नयी पीढ़ी के मतदाता समानता, विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छ हवा को ध्यान में रखकर वोट करेंगे।’’

तिलक नगर मतदान केंद्र पर मतदान करने आए नये मतदाता प्रवीण पुंज ने कहा, ‘‘हमलोग इन ताकतों का मुकाबला बुलेट (गोलियों) से नहीं कर सकते हैं। अगर वे हम पर गोली भी चलाएं तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। उनका मुकाबला सिर्फ बैलेट से किया जा सकता है। पहली बार अपना योगदान कर खुश हूं।’’ उन्होंने सोशल मीडिया पर स्याही लगी अपनी उंगली की तस्वीर भी पोस्ट की और लिखा ‘‘पहली बार...बुलेट पर बैलेट’’।

नांगलोई में पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे प्रह्लाद कुमार ने कहा, ‘‘मतदान के फैसले के वक्त किसी भी मतदाता के लिए रोजगार शीर्ष एजेंडा होना चाहिए। बाकी चीजें बाद की हैं। बिजली, पानी... जो भी सुविधाएं हैं अगर वे महंगी भी हैं तो उन्हें सिर्फ आय से प्राप्त किया जा सकता है।

इसलिए मेरा वोट मुफ्त की चीजों के बजाय नौकरियों के लिए है।’’ चांदी विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़े राहुल और उनके दोस्त करण (दोनों नये मतदाता) ने कहा कि वे विकास के नाम पर मतदान करने वाले हैं।

राहुल एक अस्पताल में हाउसकीपिंग कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा सरकार ने पानी और बिजली की आपूर्ति के लिए दरें घटाने जैसी अच्छी चीजें की हैं।’’ अशोक रोड इलाके में नये मतदाताओं में शामिल सोनाक्षी रंजन ने कहा, ‘‘मतदाताओं को किसी एक पार्टी या उम्मीदवार का भक्त नहीं बनना चाहिए। काम और विकास प्राथमिक कारक होने चाहिए। मैं कभी भी राष्ट्रवाद पर विकास को चुनुंगी।’’

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पढ़ने वाली सदफ महबूब (18) ने शाहीन बाग में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा वोट उस पार्टी को जाता है जिसने पिछले पांच साल में विकास के लिए काम किया। मेरा वोट अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और मेरे जैसे युवाओं को रोजगार के लिए जाता है।

यह देखना सुखद था कि शाहीन बाग इलाके में इतने सारे युवा मतदान करने आए जो दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शन का केंद्र बन चुका है।’’ दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुए। मतगणना 11 फरवरी को होगी। 

Web Title: Delhi elections: Priyanka Gandhi, Arvind Kejriwal and Ajay Maken's son cast vote for the first time, the youth said - Give jobs and jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे