दिल्ली चुनाव: 8 फरवरी को 100 से अधिक उम्र के 150 मतदाता डाल सकेंगे घर से ही वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 5, 2020 14:16 IST2020-02-05T14:16:45+5:302020-02-05T14:16:45+5:30

107 साल के मतदाता केवल कृष्ण को डाक मतपत्र अंतिम तिथि से महज दो दिन पहले मिला, जिसके कारण उन्हें मतदान केंद्र पर जाकर ही मतदान करना पड़ेगा। उनके पुत्र अनिल कृष्ण ने बताया, “संविधान सभा के सदस्य रहे उनके पिता आजाद भारत में अब तक हुए सभी चुनाव में मतदान करते रहे है।”

Delhi elections: On February 8, 150 voters above the age of 100 will be able to cast votes from home. | दिल्ली चुनाव: 8 फरवरी को 100 से अधिक उम्र के 150 मतदाता डाल सकेंगे घर से ही वोट

100 से ज्यादा उम्र के लोग घर से ही वोट करेंगे

Highlightsयह सुविधा दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिये है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग डेढ़ सौ ‘शतायु मतदाता’ इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

चुनाव आयोग ने मतदान केन्द्र तक पहुंचने में अक्षम मतदाताओं के लिये डाक मतपत्र के जरिये घर से ही अपना वोट देने की सुविधा दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुहैया करायी है। इसका लाभ सौ साल से अधिक उम्र वाले लगभग 150 मतदाताओं को मिलेगा। यह सुविधा दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिये है।

यह बात दीगर है कि 107 साल के मतदाता केवल कृष्ण को डाक मतपत्र अंतिम तिथि से महज दो दिन पहले मिला, जिसके कारण उन्हें मतदान केंद्र पर जाकर ही मतदान करना पड़ेगा। उनके पुत्र अनिल कृष्ण ने बताया, “संविधान सभा के सदस्य रहे उनके पिता आजाद भारत में अब तक हुए सभी चुनाव में मतदान करते रहे है।”

इस बार वयोवृद्ध मतदाताओं के लिए घर से ही मतदान की सुविधा शुरू किए जाने की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि डाक मतपत्र मिलने की अंतिम तिथि 19 जनवरी से दो दिन पहले उन्हें आयोग द्वारा मालवीय नगर स्थित उनके घर पर डाक मतपत्र भेजा गया।

कृष्ण ने बताया, “डाक मतपत्र को भरकर स्पीड पोस्ट से आयोग को भेजा दिया लेकिन उन्हें निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद अब तक पंजीकरण की सूचना नहीं मिली है। ऐसे में अब उन्हें मतदान केंद्र पर ही जाकर मतदान करना पड़ेगा।”

दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगभग डेढ़ सौ ‘शतायु मतदाता’ इस बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। हालांकि, दिल्ली की मतदाता सूची में छह सौ से अधिक शतायु मतदाताओं के नाम दर्ज हैं, लेकिन इन सूचियों के नौ जनवरी तक हुये सत्यापन के बाद सौ साल से अधिक उम्र वाले लगभग 150 मतदाता ही संशोधित सूची में स्थान पा सके हैं। शेष बुजुर्ग मतदाताओं का या तो निधन हो गया या वे निर्दिष्ट पते पर नहीं पाये गये।
 

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा के लाभ का दायरा इस बार बढ़ा कर इसमें अनिवार्य सेवाओं के दायरे वाली रेल, मेट्रो रेल, चिकित्सा एवं मीडिया को शामिल किया है। साथ ही दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

आयोग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये होने वाले मतदान के लिये अब तक तीन हजार से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने डाक मतपत्र से मतदान करने के लिये पंजीकरण करा लिया है। आयोग ने ‘एक भी मतदाता मतदान से न छूटे’ मुहिम के तहत ‘पिक एंड ड्रॉप’ सुविधा की भी शुरु की है। इसके तहत मतदान केन्द्र तक पहुंचने में अक्षम दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को घर से मतदान केन्द्र तक पहुंचाने और फिर मतदान केन्द्र से घर तक वापस भेजने की निशुल्क सुविधा आयोग मुहैया करा रहा है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक तीन फरवरी तक ‘पिक एंड ड्रॉप’ सुविधा के लिये 322 मतदाता पंजीकरण करा चुके हैं। आयोग के एक अधिकारी ने बताया ‘पिक एंड ड्रॉप’ सुविधा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच फरवरी है।

 

Web Title: Delhi elections: On February 8, 150 voters above the age of 100 will be able to cast votes from home.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे