Delhi Elections: जेपी नड्डा ने कहा- दिल्ली में बीजेपी सरकार न होने के बावजूद भी 40 लाख लोगों को दिलाया मकान का हक

By धीरज पाल | Updated: February 2, 2020 18:01 IST2020-02-02T17:58:14+5:302020-02-02T18:01:25+5:30

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार न होने के बावजूद भी मोदी जी ने दिल्ली की 1,731 अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया, 40 लाख लोगों को मकान का ह़क दिलाया।

Delhi Elections: JP Nadda assembly election rally says Despite the absence of BJP government in Delhi, 40 lakh people got the right to the house | Delhi Elections: जेपी नड्डा ने कहा- दिल्ली में बीजेपी सरकार न होने के बावजूद भी 40 लाख लोगों को दिलाया मकान का हक

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

Highlightsजेपी नड्डा ने कहा कि हमें दुःख होता है ये जानकर कि 21 महानगरों में सबसे जहरीला पानी दिल्ली का है।दुःख होता है कि दिल्ली में वायु प्रदुषण 600 से अधिक होता है और यहां के मुख्यमंत्री ऑड-ईवन चलवाते है। 

दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार न होने के बावजूद भी मोदी जी ने दिल्ली की 1,731 अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया, 40 लाख लोगों को मकान का ह़क दिलाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी देश को दुनिया में स्थापित कर रहे हैं और देश की राजधानी दिल्ली की गरिमा को आगे बढ़ाने का काम भी मोदी जी ही कर सकते हैं। 

जेपी नड्डा ने कहा कि हमें दुःख होता है ये जानकर कि 21 महानगरों में सबसे जहरीला पानी दिल्ली का है। दुःख होता है कि दिल्ली में वायु प्रदुषण 600 से अधिक होता है और यहां के मुख्यमंत्री ऑड-ईवन चलवाते है। 


वहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दिल्ली में हमारी सरकार न होने के बावजूद भी ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल बनवा कर लगभग 60 हजार वाहनों को रोजाना दिल्ली के बाहर से ही निकालने का प्रबंध किया है। 

Web Title: Delhi Elections: JP Nadda assembly election rally says Despite the absence of BJP government in Delhi, 40 lakh people got the right to the house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे