दिल्ली चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के नहीं बदले तेवर, कहा- कुछ लोग हिंदुओं को ताना मार रहे हैं, ये गलत है
By रामदीप मिश्रा | Updated: February 12, 2020 15:17 IST2020-02-12T15:13:11+5:302020-02-12T15:17:21+5:30
Delhi Election Result 2020: निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मॉडल टाउन निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा को विवादित ट्वीट करने के कारण 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया था।

कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार कपिल मिश्रा अपने बयानों की खातिर पूरे चुनाव में चर्चा में रहे हैं। उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बावजूद उनके तेवर नहीं बदले हैं। उन्होंने कहा है कुछ लोग हिन्दुओं को ताना मार रहे हैं, ये गलत हैं।
कपिल मिश्रा ने बुधवार (12 फरवरी) ट्वीट कर कहा, 'कुछ लोग दिल्ली वालों को या हिंदुओं को ताना मार रहे हैं , ये गलत हैं। हम में जरूर कोई कमी रह गयी होगी जनता तक पहुंचने में, अपनी बात पहुंचाने में, 42% वोट कम नहीं होते, एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं ये 42% वोट। हमारे मुद्दों और विचारों पर हमारा विश्वास और मजबूत हुआ है।'
इससे पहले बीते दिन ट्वीट करते हुए कहा था, 'मैंने जो कहा CAA के विरोधियों के बारे में या शाहीन बाग के बारे में- उस पर आज भी कायम हूँ, डंके की चोट पर। चुनाव परिणाम आज प्रतिकूल आया हैं, कल अनुकूल भी आएगा, और मेहनत करेंगे, पर इस परिणाम से CAA या शाहीन बाग पर सोच बदल लेंगे, ये गलतफहमी मत पालिये।'
कुछ लोग दिल्ली वालों को या हिंदुओ को ताना मार रहे हैं , ये गलत हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 12, 2020
हम में जरूर कोई कमी रह गयी होगी जनता तक पहुंचने में, अपनी बात पहुंचाने में
42% वोट कम नहीं होते, एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं ये 42% वोट
हमारे मुद्दों और विचारों पर हमारा विश्वास और मजबूत हुआ है
कपिल मिश्रा ने बीजेपी की टिकट पर मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा। उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी ने 11 हजार, 133 वोटों के बड़े अंतर से हराया। कपिल मिश्रा को 41 हजार, 532 वोट मिले, जबकि अखिलेश पति त्रिपाठी को 52 हजार, 665 वोट मिले। अगर फीसद की बात करें तो कपिल मिश्रा को 41.46 फीसदी वोट मिले। वहीं, त्रिपाठी को 52.58 फीसदी वोट मिले।
|
बता दें निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मॉडल टाउन निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा को विवादित ट्वीट करने के कारण 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया था। कपिव मिश्रा ने कहा था, 'दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बने', 'शाहीन बाग में पाकिस्तान की इंट्री' और 'आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान'।