दिल्ली चुनावः कुमार विश्वास के BJP ज्वॉइन करने की चर्चा गरम, ट्वीट कर कहा- मैं कतर में हूं, क्या यहीं से ज्वॉइन कर लूं
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 15, 2020 17:14 IST2020-01-15T17:14:54+5:302020-01-15T17:14:54+5:30
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

File Photo
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 में जहां एक ओर आम आदमी पार्टी (AAP) के पास मुख्यमंत्री पद के लिए अरविंद केजरीवाल का चेहरा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास फिलहाल कोई चेहरा नहीं है। हालांकि बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। इस बीच चर्चा है कि कवि कुमार विश्वास बीजेपी ज्वॉइन कर सकते हैं। इसको लेकर उन्होंने फनी जवाब दिया है।
दरअसल, एक एक जाने-माने पत्रकार ने ट्वीट कर कुमार विश्वास से पूछा था कि क्या आप बीजेपी ज्वॉइन कर रहे है। इस पर उन्होंने रिट्वीट कर अपना जवाब दिया। उन्होंने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'अप्रवासी भारतीयों के एक समारोह के लिए परदेस (दोहा क़तर) मैं हूँ! यहीं से जॉइन कर लूँ तुम कहो तो? इस खबर का रिपीट-अलार्म लगाकर हर हफ्ते चला लिया करो यार, क्यूँ बार-बार उँगलियों को कष्ट देते हो।'
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान 8 फरवरी को और मतगणना 11 फरवरी को होगी। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जा चुकी है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर हैं।
दिल्ली विधानसभा के लिए इस बार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 13,750 है । साल 2015 में मतदान केंद्रों की संख्या 11,763 थी। इस प्रकार से इनमें 16.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
