दिल्ली चुनाव: तजिंदर बग्गा का विवादित बयान, कहा- 11 फरवरी को नतीजे आते ही सबसे पहले शाहीन बाग पर होगी सर्जिकल स्ट्राइक 

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 30, 2020 14:16 IST2020-01-30T14:15:09+5:302020-01-30T14:16:18+5:30

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था, जहां एक्टिविस्ट तपन बोस ने कहा था है कि पाकिस्तान की सेना और यहां की सेना एक जैसी है। वहां की सेना अपने लोगों को मारती है, हमारी भी सेना अपने लोगों को मारती है। दोनों में कोई अंतर नहीं है।

Delhi Election: surgical strike will be on Shaheen Bagh on February 11 says Tajinder Bagga | दिल्ली चुनाव: तजिंदर बग्गा का विवादित बयान, कहा- 11 फरवरी को नतीजे आते ही सबसे पहले शाहीन बाग पर होगी सर्जिकल स्ट्राइक 

तजिंदर पाल सिंह बग्गा (फाइल फोटो)

Highlightsतजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को चुनाव का रिजल्ट आते ही यहां सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में हरिनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदार तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 11 फरवरी को चुनाव का रिजल्ट आते ही यहां सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी। 

तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक्टिविस्ट तपन बोस का एक वीडियो ट्वीट कर कहा, 'शाहीन बाग समर्थकों द्वारा कल जंतर मंतर से कहा गया कि भारतीय सेना अपने लोगों को मारती है, भारतीय सेना की तुलना पाकिस्तानी सेना से की जा रही है। शाहीन बाग देशद्रोह का अड्डा बन चुका है, 11 तारीख को नतीजे आते सबसे पहले इन अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी।'

बीते दिन गुरुवार (29 जनवरी) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था, जहां एक्टिविस्ट तपन बोस ने कहा था है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हमरा दुश्मन नहीं है। उन्होंने कहा था 'हमारे पड़ोसी देश के साथ अमन से रहने के जो काम करते हैं वो देशभक्त हैं। देशद्रोही नहीं है। इनके (मोदी सरकार) खिलाफ हम कुछ भी कहते हैं तो ये कहते हैं कि हम पाकिस्तानी हैं। इसका कोई मतलब नहीं है। पाकिस्तान कोई दुश्मन देश नहीं है।'

उन्होंने कहा था, 'यहां की सरकारी वर्ग और वहां का सरकारी वर्ग एक जैसा है। वहां की सेना और यहां की सेना एक जैसी है। वहां की सेना अपने लोगों को मारती है, हमारी भी सेना अपने लोगों को मारती है। दोनों में कोई अंतर नहीं है। आप पाकिस्तान में जाएं और लोगों से बात करें, वे इतने प्यार से आपसे बात करते हैं और हर बात पर कहते हैं कि कैसे भी सुलह हो जाए। कुछ करा दीजिए आप।'

Web Title: Delhi Election: surgical strike will be on Shaheen Bagh on February 11 says Tajinder Bagga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे