Delhi Election Result: ममता बनर्जी ने दी केजरीवाल को बधाई, कहा- लोगों ने बीजेपी को नकारा, CAA-NRC-NPR पर कही ये बात

By रामदीप मिश्रा | Published: February 11, 2020 01:03 PM2020-02-11T13:03:23+5:302020-02-11T13:03:23+5:30

Delhi Election Results 2020:दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जहां नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी से पिछड़ गए हैं।

Delhi Election Results: I have congratulated Arvind Kejriwal, People have rejected BJP says Mamata Banerjee | Delhi Election Result: ममता बनर्जी ने दी केजरीवाल को बधाई, कहा- लोगों ने बीजेपी को नकारा, CAA-NRC-NPR पर कही ये बात

ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की आज मतगणना लगातार जारी है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की आज मतगणना लगातार जारी है। लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में लौटती दिखाई दे रही है। आप 57 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि बीजेपी सिर्फ 13 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है और बीजेपी पर करारा हमला बोला है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं अरविंद केजरीवाल को बधाई देती हूं। लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है। केवल विकास काम करेगा, सीएए, एनआरसी और एनपीआर नकार दिए जाएंगे।'

इधर, दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जहां नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं वहीं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी से पिछड़ गए हैं। चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार, अरविंद केजरीवाल बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार यादव से 8,277 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं पटपड़गंज सीट पर मनीष सिसोदिया बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी से 1576 मतों से पीछे चल रहे हैं।

 
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन शकूरबस्ती निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के एस. सी. वत्स से 3159 से आगे चल रहे हैं। श्रम मंत्री गोपाल राय बाबरपुर से और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं।

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग करवाई गई थी। इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीन, कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। बीते चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले, जबकि बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। 

Web Title: Delhi Election Results: I have congratulated Arvind Kejriwal, People have rejected BJP says Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे