Delhi Election Result: दिल्ली में चुनाव परिणाम आने से पहले शुरू हुआ पोस्टर वार, AAP दफ्तर में लगा राष्ट्र निर्माण का पोस्टर

By अनुराग आनंद | Published: February 11, 2020 11:09 AM2020-02-11T11:09:36+5:302020-02-11T11:22:45+5:30

दिल्ली स्थिति आम आदमी पार्टी कार्यलय में एक पोस्टर देखने को मिला है, जिसमें लिखा है कि राष्ट्र निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ें। इससे साफ है कि AAP राष्ट्र के मुद्दों पर भाजपा की जगह लेना चाह रही है।

Delhi Election Result: Poster war started before election results in Delhi, poster of nation building in AAP office | Delhi Election Result: दिल्ली में चुनाव परिणाम आने से पहले शुरू हुआ पोस्टर वार, AAP दफ्तर में लगा राष्ट्र निर्माण का पोस्टर

AAP कार्यालय में लगा पोस्टर (Photo: File)

Highlightsदिल्ली स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक पोस्टर लगा है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।भाजपा के पोस्टर में गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर है और लिखा है- 'विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते।'

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। दिल्ली के अलग-अलग सीटों पर रुझान आने शुरू हो गए हैं। चुनाव के परिणाम आने से पहले ही देश की राजधानी में पार्टी मुख्यालय व सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्टर देखने को मिल रहे हैं।  इसी बीच दिल्ली स्थिति आम आदमी पार्टी कार्यलय में एक पोस्टर देखने को मिला है, जिसमें लिखा है कि राष्ट्र निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ें। इससे साफ है कि AAP राष्ट्र के मुद्दों पर भाजपा की जगह लेना चाह रही है। 

इसके अलावा, दिल्ली स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में एक पोस्टर लगा है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।  इस पोस्टर में कुछ ऐसा लिखा है, जिसपर लोग कयास लगा रहे हैं कि बीजेपी ने पहली ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। 

पोस्टर पर गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर है और लिखा है- 'विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते।' इस पोस्टर को बीजेपी की दिल्ली यूनिट ने ही लगाया है। हालांकि, वोटों की गिनती से पहले बीजेपी नेताओं ने जीत का दावा किया है। मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है। 

पोस्टर को टाइम्स नाउ की पत्रकार मेघा प्रसाद ने भी शेयर किया है।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील यादव ने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि हम ही जीतेंगे क्योंकि हमने सारे वादे पूरे किए हैं और 12 बजे के बाद जो नतीजे आएंगे वो हमारे ही पक्ष में होगा।

बीजेपी के नेता रमेश खन्ना ने कहा, हम ही जीत रहे हैं हमारी ही सरकार बनेगी। हमारा अनुभव है कि लोगों का मन सरकार बदलने का है इस बार बीजेपी सरकार आने वाली है।

Web Title: Delhi Election Result: Poster war started before election results in Delhi, poster of nation building in AAP office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे