दिल्ली चुनाव रिजल्टः कांग्रेस ने मानी अपनी हार, कहा- उसे पहले ही था पता, AAP तीसरी बार सत्ता में करेगी वापसी

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 11, 2020 11:25 IST2020-02-11T11:25:39+5:302020-02-11T11:25:39+5:30

Delhi Election Result 2020: सुबह आए रुझानों में आप को भारी जीत के संकेत मिलते ही आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय में जश्न का माहौल बन गया है। कांंग्रेस ने कहा है उसे पहले ही पता था कि आप तीसरी बार सत्ता में लौटेगी।

Delhi Election Result: Everyone knew that AAP will return to power says adhir ranjan Chowdhury | दिल्ली चुनाव रिजल्टः कांग्रेस ने मानी अपनी हार, कहा- उसे पहले ही था पता, AAP तीसरी बार सत्ता में करेगी वापसी

अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस सांसद (फोटोः एएनआई)

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आठ फरवरी को वोटिंग हुई थी और आज मतगणना की जा रही है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की हार से अच्छा संदेश नहीं जाएगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आठ फरवरी को वोटिंग हुई थी और आज मतगणना की जा रही है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी (आप) 56 सीटों पर आगे है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 14 सीटों पर आगे। इस बीच कांग्रेस का कहना है कि उसे पहले ही पता था कि आप तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रही है, लेकिन ये पार्टी के लिए अच्छा मैसेज नहीं है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है, 'सभी जानते थे कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापसी करेगी। कांग्रेस की हार से अच्छा संदेश नहीं जाएगा। भारतीय जनता पार्टी और उसके सांप्रदायिक एजेंडे के खिलाफ AAP की जीत महत्वपूर्ण है।'


इधर, सुबह आए रुझानों में आप को भारी जीत के संकेत मिलते ही आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय में जश्न का माहौल बन गया है। आप मुख्यालय को नीले और सफेद रंग के गुब्बारों से सजाया गया है और यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े कट-आउट लगाए गए हैं। हरि नगर से पार्टी के कार्यकर्ता संजीव सिंह ने कहा कि हम जानते थे। हमने देश की राजनीति को बदल दिया है। इस बार दिल्ली, अगली बार भारत। एक अन्य कार्यकर्ता फरीन खान ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि स्पष्ट बहुमत मिले ताकि यह संदेश जाए कि हिंदू-मुस्लिम राजनीति करना अब काम नहीं आएगा।

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग करवाई गई थी। इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीन, कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। बीते चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले, जबकि बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे। 

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है। दिल्ली चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,47,03,692 है, जिसमें 1,46,92136 सामान्य मतदाता तथा 11,556 सर्विस वोटर थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी थी, जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी थी।

Web Title: Delhi Election Result: Everyone knew that AAP will return to power says adhir ranjan Chowdhury

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे