Delhi Election Result: BJP के तजिंदर बग्गा 8000 वोटों से पीछे, दिल्ली में तीसरी बार केजरीवाल सरकार

By रामदीप मिश्रा | Published: February 11, 2020 03:08 PM2020-02-11T15:08:01+5:302020-02-11T15:08:01+5:30

Delhi Election Result: आम आदमी पार्टी (आप) 70 में से 62 सीटों पर, वहीं बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव ऐसे वक्त हुए थे जब दिल्ली सहित देश भर में संशोधित नागरिकता कानून ,राष्ट्रीय नागरिक पंजी और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी के विरोध में प्रदर्शन हो रहे थे।

Delhi Election result: BJP's tajinder pal singh bagga trailing behind AAP's raj kumari dhillon, by 7831 votes | Delhi Election Result: BJP के तजिंदर बग्गा 8000 वोटों से पीछे, दिल्ली में तीसरी बार केजरीवाल सरकार

तजिंदर पाल सिंह बग्गा (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार आ रही है।तजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे चल रहे हैं। वह 7831 वोटों से पीछे हैं। 

दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार आ रही है। राजधानी में बिजली, पानी, शिक्षा और विकास को अपना चुनावी मुद्दा बनाने वाली आम आदमी पार्टी मंगलवार सुबह से चल रही मतगणना के रुझानों में बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। इस बीच हरि नगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से तजिंदर पाल सिंह बग्गा पीछे चल रहे हैं। वह 7831 वोटों से पीछे हैं। 

चुनाव आयोग के अनुसार, आप उम्मीदवार राज कुमारी ढिल्लन 26 हजार, 664 वोट पा चुकी हैं, जबकि अभी तक तजिंदर पाल सिंह बग्गा 18 हजार, 833 वोट मिले हैं। वह 7831 वोटों से पीछे चल रहे हैं। अब तस्वीर साफ होने लगी है कि इस सीट पर आप का कब्जा होने जा रहा है। 

आम आदमी पार्टी (आप) 70 में से 62 सीटों पर, वहीं बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव ऐसे वक्त हुए थे जब दिल्ली सहित देश भर में संशोधित नागरिकता कानून ,राष्ट्रीय नागरिक पंजी और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी के विरोध में प्रदर्शन हो रहे थे।

केजरीवाल की अगुवाई में पिछले चुनाव में आप ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी। केजरीवाल शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया से बात करेंगे।। पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। 

आप प्रवक्ता संजय सिंह ने संवाददताओं से कहा कि हम शुरुआत से ही कह रहे थे कि आगामी चुनाव हमारे किए काम के आधार पर लड़ा जाएगा। अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी। आप इंतजार कीजिए और देखिए कि हम जबरदस्त जीत हासिल करेंगे। 

मतगणना 70 विधानसभा क्षेत्रों में 21 स्थलों पर बनाए गए मतदान केंद्रों पर चल रही है। मतगणना केंद्र पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, पश्चिम दिल्ली के एनएसआईटी द्वारका, दक्षिणपूर्वी दिल्ली के मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी और जी बी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, मध्य दिल्ली में सर सी वी रमण आईटीआई, धीरपुर और उत्तरी दिल्ली के बवाना में राजीव गांधी स्टेडियम एवं अन्य स्थानों पर स्थापित किए गए हैं। आठ फरवरी को हुए मतदान के बाद 593 पुरुष उम्मीदवारों और 79 महिला प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी थी। 

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 में इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीन, कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। 

बीते चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले, जबकि बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

Web Title: Delhi Election result: BJP's tajinder pal singh bagga trailing behind AAP's raj kumari dhillon, by 7831 votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे