Delhi Election Result: 'आप' की जीत पर BJP नेता संबित पात्रा ने दिया बड़ा बयान, कहा- केजरीवाल को हम एक्सपोज...

By अनुराग आनंद | Updated: February 11, 2020 18:53 IST2020-02-11T18:53:19+5:302020-02-11T18:53:19+5:30

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशुतोष के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत जाती है, तो ये लोग कहते हैं कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके जीत गई।

Delhi Election Result: BJP leader Sambit Patra made a big statement on AAP's victory, said- We expose arvind Kejriwal alka lamba rakhi bidla | Delhi Election Result: 'आप' की जीत पर BJP नेता संबित पात्रा ने दिया बड़ा बयान, कहा- केजरीवाल को हम एक्सपोज...

संबित पात्रा (File Photo)

Highlightsसंबित पात्रा ने कहा कि बीजेपी को हार मिली है, तो ये लोग कह रहे हैं कि बीजेपी की हिंद-मुस्लिम की राजनीति को हार मिली है। संबित पात्रा ने कहा कि कुछ चुनावों को जीता जाता है, तो कुछ चुनावों से सीखा जाता है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली की 70 सीटों में से 63 सीटों पर जीत रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कुछ चुनावों को जीता जाता है, तो कुछ चुनावों से सीखा जाता है।

एक टीबी कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशुतोष के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत जाती है, तो ये लोग कहते हैं कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके जीत गई। अब जब बीजेपी को हार मिली है, तो ये लोग कह रहे हैं कि बीजेपी की हिंद-मुस्लिम की राजनीति को हार मिली है। 

बता दें कि दिल्ली चुनाव में कई महिला उम्मीदवार ऐसी थीं, जिनके हार-जीत पर सबकी निगाहें टिकी हुईं थी। इनमें से ज्यादातर महिला उम्मीदवार आप पार्टी से चुनावी मैदान में थीं। हरि नगर विधानसभा से बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा को आप की उम्मीदवार राजकुमारी ढिल्लो ने हराया है।

हरि नगर विधानसभा सीट से जीतने के बाद आप राजकुमारी ढिल्लों ने कहा, दिल्ली की जनता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल में विश्वास जताया है। उनके काम, ईमानदारी और निष्ठा के ऊपर विश्वास जताया है। पूरी दिल्ली ने एकमत होकर उन्हे जितवाया है।'  कालकाजी से आप की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना ने भी जीत दर्ज की है। 

देखें दिल्ली चुनाव नतीजों में टॉप 10 महिला कैंडिडेट का क्या है हाल, कौन जीता-कौन हारा? 
1 .राखी बिड़ल (AAP) मंगोलपुरी सीट- आप की प्रत्याशी राखी बिड़ल मंगोलपुरी सीट से 30116 वोटों से जीती हैं। राखी को 74154 वोट मिले हैं। इनके खिलाफ बीजेपी ने भी महिला उम्मीदवार करम सिंह कर्मा को उतारा था। जिनको 44038 वोट मिले। 

2. बंदना कुमारी (AAP)- शालीमार बाग सीट-  चुनाव आयोग के मुताबिक आप की प्रत्याशी बंदना कुमारी 3440 सीटों से जीत गई हैं। उन्हें  57707 वोट मिले। इनके खिलाफ बीजेपी ने भी महिला उम्मीदवार रेखा गुप्ता को उतारा था। जिनको  54267 वोट मिले। शालीमार बाग सीट पर कांटे की टक्कर थी। 

3.आतिशी मार्लेना (AAP)- कालकाजी सीट - आप की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना कालकाजी सीट से 11393 वोटों से जीत चुकी हैं। इन्हें 55897 वोट मिले हैं। बीजेपी के धरमबीर सिंह को 44504 वोट मिले। 

4. प्रमिला टोकस (AAP)- आर के पुरम सीट- आप की प्रत्याशी प्रमिला टोकस 10369 वोटों से आगे चल रही हैं। इनके खिलाफ बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा साथ पीछे चल रहे हैं।

5.  धनवंती चंदेला (AAP)- राजौरी गार्डन सीट-  आप की प्रत्याशी धनवंती चंदेला 21194 वोटों से आगे हैं यानी जीत ही चुकी हैं। इनके खिलाफ बीजेपी के रामेश कुमार पीछे चल रहे हैं। 

6. -राजकुमारी ढिल्लो (AAP) हरिनगर सीट-  आप की प्रत्याशी राजकुमारी ढिल्लो 20131 वोटों से बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा को हरा चुकी
 

Web Title: Delhi Election Result: BJP leader Sambit Patra made a big statement on AAP's victory, said- We expose arvind Kejriwal alka lamba rakhi bidla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे