Delhi Election Result: संजय सिंह बोले, भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी AAP, जानें बीजेपी-आप कौन कितने सीटों पर आगे
By भाषा | Updated: February 11, 2020 10:36 IST2020-02-11T10:33:52+5:302020-02-11T10:36:22+5:30
Delhi Election Result 2020: विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार उसकी सीटें घटती दिख रही हैं.

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह राज्यसभा सांसद भी हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार आम आदमी पार्टी 43 जबकि बीजेपी 19 सीटों पर आगे चल रही है। आप नेता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘‘जबरदस्त जीत’’ हासिल करेगी। विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान के अनुसार ‘आप’ आगे चल रही है लेकिन भाजपा के नेताओं ने अपनी जीत की उम्मीद अभी नहीं छोड़ी है। सिंह ने अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम शुरुआत से ही कह रहे हैं कि आगामी चुनाव हमारे किए काम के आधार पर लड़ा जाएगा। अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी। आप इंतजार कीजिए और देखिए कि हम जबरदस्त जीत हासिल करेंगे।’’
Sanjay Singh, AAP MP on early trends: Wait for the final result, we are going to register a massive win. #DelhiResultspic.twitter.com/XUHwuKbquC
— ANI (@ANI) February 11, 2020
विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी को 67 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं भारतीय जनता पार्टी सिर्फ तीन सीटों पर सिमट गई थी। 15 सालों तक दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।