Delhi Election: अरविंद केजरीवाल आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, सोमवार को रोडशो की वजह से हुई थी देरी

By भाषा | Updated: January 21, 2020 05:37 IST2020-01-21T05:37:54+5:302020-01-21T05:37:54+5:30

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे आज अपना नामांकन दाखिल करना था लेकिन कार्यालय अपराह्र तीन बजे बंद हो गया। मुझे बीच में जाने और नामांकन दाखिल करने को कहा गया लेकिन मैंने कहा कि मैं रोड शो में लोगों को छोड़कर कैसे जा सकता हूं? मैं अपने परिवार के साथ कल नामांकन पत्र दाखिल करने जाऊंगा।’’

Delhi Election: Arvind Kejriwal will file his nomination letter today, delay was due to roadshow on Monday | Delhi Election: अरविंद केजरीवाल आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, सोमवार को रोडशो की वजह से हुई थी देरी

Delhi Election: अरविंद केजरीवाल आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, सोमवार को रोडशो की वजह से हुई थी देरी

Highlights‘‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल’’ के नारों के बीच केजरीवाल ने विजयी चिह्न बना समर्थकों का उत्साह बढ़ाया।दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान और 11 फरवरी को मतगणना होगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने रोड शो के कारण हुई देरी की वजह से सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाए और अब वह मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि अब नामांकन पत्र मंगलवार को दाखिल किया जायेगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 21 जनवरी (मंगलवार) है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे आज अपना नामांकन दाखिल करना था लेकिन कार्यालय अपराह्र तीन बजे बंद हो गया। मुझे बीच में जाने और नामांकन दाखिल करने को कहा गया लेकिन मैंने कहा कि मैं रोड शो में लोगों को छोड़कर कैसे जा सकता हूं? मैं अपने परिवार के साथ कल नामांकन पत्र दाखिल करने जाऊंगा।’’

अपना रोड शो शुरू करने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता ने अपनी पत्नी, दोनों बच्चों और अभिभावक के साथ वाल्मीकि मंदिर में पूजा की। इसके बाद रोड शो पंचकुईयां रोड होते हुए कनॉट प्लेस पहुंचा और फिर इनर सर्किल तथा इसके बाद बाबा खड़ग सिंह मार्ग पहुंचा। रोड शो का समापन पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के निकट हुआ। रैली में केजरीवाल के कई समर्थक चुनाव चिह्न झाडू के साथ शामिल हुए।

‘‘अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल’’ के नारों के बीच केजरीवाल ने विजयी चिह्न बना समर्थकों का उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री के साथ उनका परिवार भी था। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह भी उनके साथ थे। केजरीवाल ने पीले रंग की खुली जीप से अपने समर्थकों की तरफ हाथ लहराया और उनका अभिवादन किया।

अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं इस भारी समर्थन से, जो आज मुझे मिल रहा है, अभिभूत हूं। आपसे प्यार करता हूं। हमने दिल्ली के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए इन पांच वर्षों में वास्तव में कड़ी मेहनत की है। हमने बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं समेत सभी लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले पांच वर्षों में पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है और आज अगले पांच वर्षों के लिए कमर कसने की शुरुआत करते हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने सुबह-सुबह भगवान शिव से प्रार्थना की, वाल्मीकि मंदिर में भगवान वाल्मीकि का आशीर्वाद मांगा, और अभी हनुमान मंदिर जाकर हनुमान से प्रार्थना की कि अगले पांच साल पिछले पांच वर्षों की तरह ही होने चाहिए।’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि पिछले पांच वर्षों में दिल्ली के विकास से लोग खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच साल बहुत अच्छे ढंग से गुजरे है और मुझे पूरा विश्वास है कि अगले पांच साल भी दिल्ली के लिए अच्छे होंगे। मुझे उम्मीद है कि आपका आशीर्वाद ऐसे ही हमारे साथ बना रहेगा।’’

Web Title: Delhi Election: Arvind Kejriwal will file his nomination letter today, delay was due to roadshow on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे