Delhi Elections: गृह मंत्री अमित शाह बोले, एक तरफ शाहीन बाग की टोली और दूसरी ओर देशभक्त
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2020 16:43 IST2020-02-03T16:37:09+5:302020-02-03T16:43:46+5:30
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह कड़कड़डूमा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं।

Delhi Elections: गृह मंत्री अमित शाह बोले, एक तरफ शाहीन बाग की टोली और दूसरी ओर देशभक्त
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह यहां ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि जब आप 8 फरवरी को वोट करें, तो आप ये मत सोचना कि ये वोट सिर्फ भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए है।
आपका वोट दिल्ली और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला भी है, नरेन्द्र मोदी जी के हाथ मजबूत करने वाला है। दिल्ली का चुनाव दो खेमों के बीच है। एक तरफ राहुल बाबा और केजरीवाल एंड कंपनी है, जो कहते हैं कि देश में तुष्टिकरण की राजनीति होनी चाहिए और जो कहते हैं कि हम शाहीन बाग वालों के साथ हैं। और दूसरी ओर मोदी जी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली है।
यमुना जी को स्वच्छ किया है, तो मीडिया की उपस्थिति में यमुना जी में एक गोता लगाकर दिखाओ। दिल्ली की 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों को नरेन्द्र मोदी जी ने एक झटके में मालिकाना हक़ देने का काम किया।
मगर मोदी जी इन कॉलोनियों के अंदर पक्की सड़कें, बागीचा, पीने का पानी और स्ट्रीट लाइटें देना चाहते हैं, लेकिन ये काम केंद्र सरकार नहीं कर सकती, ये राज्य सरकार का काम है। जब आप दिल्ली में भाजपा की सरकार बना देंगे, तो यहां के विकास का पिटारा खुल जाएगा ।