Delhi Election: CM योगी के खिलाफ चुनाव आयोग के पास जाकर AAP करेगी बैन की मांग, जानें किस बयान से केजरीवाल खफा हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2020 14:27 IST2020-02-03T14:27:34+5:302020-02-03T14:27:34+5:30

पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'गोली मारने' का विवादित बयान दिया था। इस बयान के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) आज सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएगी।

Delhi Election: AAP will demand ban against CM Yogi by going to Election Commission, know from which statement Kejriwal is upset | Delhi Election: CM योगी के खिलाफ चुनाव आयोग के पास जाकर AAP करेगी बैन की मांग, जानें किस बयान से केजरीवाल खफा हैं

केजरीवाल यूपी के सीएम के बयान से खफा हैं

Highlightsउन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी दिल्ली में अराजकता फैलाना चाहते हैं। योगी आदित्याथ ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि शाहीन बाग में केजरीवाल खिला रहे हैं।

दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा नेताओं की तरफ से दिए जा रहे विवादित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी काफी सख्त कार्रवाई करने जा रही है। पार्टी के बड़े नेताओं ने चुनाव आयोग के पास जाकर सीएम योगी पर प्रचार करने से बैन करने का मांग उठाने की बात कही है।  

दरअसल, पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'गोली मारने' का विवादित बयान दिया था। इस बयान के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) आज सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएगी। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और पंकज गुप्ता आज शाम चुनाव आयोग जाएंगे और सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार पर बैन लगाने की मांग करेंगे।

वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विकासपुरी में कहा कि आपको पता है कि पाकिस्तानी सरकार के मंत्री भी अरविंद केजरीवाल का समर्थन क्यों करते हैं?  ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पता है शाहीन बाग में वही बिरयानी खिला सकते हैं। 

इसके पहले रविवार (2 फरवरी) को सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी दिल्ली में अराजकता फैलाना चाहते हैं। शाहीन बाग जैसे चीजें करके वो अराजकता फैलाना चाहते हैं।

वहीं, योगी आदित्याथ ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि शाहीन बाग में केजरीवाल खिला रहे हैं।


वहीं, दिल्ली विधान सभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंच गए हैं। उन्होंने दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। नीतीश ने इस दौरान पटना से आने वाली बसों को दिल्ली में एंट्री की इजाजत न दिए जाने का जिक्र करते हुए बिहार के लोगों से केजरीवाल को सबक सिखाने की अपील की। बीजेपी ने भी इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल पर पूर्वांचलियों के अपमान का आरोप लगाया है।

बता दें कि रविवार को भी जदयू प्रमुख कुमार आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार एस सी एल गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार के लिए आये हुए थे। गुप्ता दक्षिण दिल्ली के संगम विहार विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। कुमार ने केजरीवाल का नाम लिये बिना कहा, ‘‘कुछ लोगों की दिलचस्पी प्रचार और विज्ञापन में अधिक है। हम वह नहीं करते।’’

इसके अलावा, दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कह था कि दिल्ली में भाजपा सरकार न होने के बावजूद भी मोदी जी ने दिल्ली की 1,731 अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया, 40 लाख लोगों को मकान का ह़क दिलाया। उन्होंने कहा कि मोदी जी देश को दुनिया में स्थापित कर रहे हैं और देश की राजधानी दिल्ली की गरिमा को आगे बढ़ाने का काम भी मोदी जी ही कर सकते हैं। 

Web Title: Delhi Election: AAP will demand ban against CM Yogi by going to Election Commission, know from which statement Kejriwal is upset

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे