Delhi Election 2020: ट्विटर पर छिड़ा 'वोट युद्ध', स्मृति ईरानी ने दिल्ली सीएम को कहा 'महिला विरोधी केजरीवाल', मिला ये मजेदार जवाब

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 8, 2020 01:35 PM2020-02-08T13:35:44+5:302020-02-08T13:35:44+5:30

पहले बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 'महिला विरोधी केजरीवाल' कहा तो इसके जवाब में केजरीवाल ने भी एक मजेदार ट्वीट किया।

Delhi Election 2020: Smriti Irani told Delhi CM arvind kejriwal 'anti-women Kejriwal' | Delhi Election 2020: ट्विटर पर छिड़ा 'वोट युद्ध', स्मृति ईरानी ने दिल्ली सीएम को कहा 'महिला विरोधी केजरीवाल', मिला ये मजेदार जवाब

Delhi Election 2020: ट्विटर पर छिड़ा 'वोट युद्ध', स्मृति ईरानी ने दिल्ली सीएम को कहा 'महिला विरोधी केजरीवाल', मिला ये मजेदार जवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज मतदान हो रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर राजनेता एक दूसरे पर तंज कसने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। ये सब देखकर लग रहा है कि सोशल मीडिया पर 'वोट युद्ध' छिड़ गया है। पहले बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 'महिला विरोधी केजरीवाल' कहा तो इसके जवाब में केजरीवाल ने भी एक मजेदार ट्वीट किया।

सबसे पहले अरविंद केजवरीवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा, "वोट डालने ज़रूर जाइये, सभी महिलाओं से ख़ास अपील - जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।"

स्मृति ईरानी ने केजरीवाल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते की वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है ? #महिलाविरोधीकेजरीवाल"

स्मृति ईरानी के इस ट्वीट का अरविंद केजरीवाल ने मजेदार तरीके से जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं को किसे वोट देना है यह तय कर लिया है और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है। आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है"

Web Title: Delhi Election 2020: Smriti Irani told Delhi CM arvind kejriwal 'anti-women Kejriwal'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे