Delhi Dry Day list: अक्टूबर से दिसंबर के बीच 6 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, यहां देखिए लिस्ट
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 1, 2023 14:27 IST2023-10-01T14:25:37+5:302023-10-01T14:27:08+5:30
2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 24 अक्टूबर (दशहरा), 28 अक्टूबर (वाल्मीकि जयंती), 12 नवंबर (दीपावली), 27 नवंबर (गुरु नानक जयंती) और 25 दिसंबर (क्रिसमस) के दिन शराब का बिक्री नहीं होगी।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और शराब के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल दिल्ली सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर तक के बीच आने वाले उन दिनों की सूची जारी की है जिस दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। अक्टूबर से दिसंबर ऐसे 6 दिन सरकार के आबकारी विभाग ने घोषित किए हैं।
इस समय में दिल्ली में शराब की कुल 637 खुदरा दुकानें संचालित हो रही हैं। इन दुकानों पर 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 24 अक्टूबर (दशहरा), 28 अक्टूबर (वाल्मीकि जयंती), 12 नवंबर (दीपावली), 27 नवंबर (गुरु नानक जयंती) और 25 दिसंबर (क्रिसमस) के दिन शराब का बिक्री नहीं होगी। ये 6 दिन ड्राई डे घोषित किए गए हैं। इन दिनों पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
बता दें कि 2 अक्टूबर को छोड़कर बाकी ड्राई डे पर होटल, क्लब और रेस्तरां में शराब परोसने पर रोक नहीं होती। लेकिन 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) पर किसी भी होटल, क्लब और रेस्तरां में भी ग्राहकों को शराब नहीं परोसी जा सकती।
ड्राई डे क्यों?
ड्राई डे धार्मिक उत्सव, त्योहार या महापुरुषों की जयंती के सम्मान में रखा जाता है. स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी शराबबंदी रहती है। ड्राई डेज सरकारी और राजकीय अवकाश वाले दिन भी रहता है।