दिल्ली: मुंबई के डॉक्टर से किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के बहाने ठगी, दो लोगों ने मिलकर उड़ाए 10 लाख रुपए , गिरफ्तार

By दीप्ती कुमारी | Published: October 28, 2021 02:08 PM2021-10-28T14:08:28+5:302021-10-28T14:55:22+5:30

दिल्ली में इलाज के लिए मुंबई से आए एक डॉक्टर को दो लोगों ने 10 लाख रुपए का चूना लगाया और उन्हें धोखा दिया । पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार किया ।

delhi doctor from mumbai cheated of rs 10 lakh on pretext of kidney transplant surgery | दिल्ली: मुंबई के डॉक्टर से किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के बहाने ठगी, दो लोगों ने मिलकर उड़ाए 10 लाख रुपए , गिरफ्तार

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsडॉक्टर की जन्म से दोनों किडनी खराब हैमुंबई के डॉक्टर को दो लोगों ने मिलकर ठगादोनों ने की 10 लाख की ठगी

दिल्ली :  दिल्ली के एक अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के बहाने मुंबई के एक डॉक्टर से दो लोगों ने कथित तौर पर 10 लाख रुपये की ठगी की । पुलिस ने बुधवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने अब दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।
दोनों आरोपियों की पहचान विपिन कुमार (21) और रोहित यादव (27) के रूप में हुई है । पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी एक गिरोह का हिस्सा थे और उन्होंने कम से कम पांच लोगों को धोखा दिया । जेसीपी आलोक कुमार ने कहा कि आरोपी 50 और लोगों के संपर्क में थे ।

पीड़ित राजीव चंद्रा, मुंबई के एक डॉक्टर है और बचपन से उनकी दोनों किडनी खराब थी । द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रा को एक नेफ्रोलॉजिस्ट ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी ।

पुलिस के मुताबिक, डॉ चंद्रा अखबार में एक विज्ञापन के जरिए करण नाम के एक शख्स के संपर्क में आया था । इसके बाद करण ने डॉक्टर को दिल्ली बुलाया और सर्जरी के लिए 6 लाख रुपये एडवांस मांगे । शुरुआत में डॉक्टर ने करण को 3.5 लाख रुपये दिए लेकिन उसने और पैसे मांगे । एक लाख रुपये की दूसरी किस्त मिलने के बाद करण ने डॉक्टर से कहा कि उनकी सर्जरी 17 सितंबर के लिए तय की गई है ।

आरोपी ने किडनी ट्रांसप्लांट से एक दिन पहले डॉक्टर चंद्रा से फिर से 5 लाख रुपये की मांग की । चंद्रा ने उसे इस उद्देश्य के लिए पैसे दिए । इसके बाद आरोपी ने डॉक्टर को भर्ती की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अस्पताल जाने के लिए कहा लेकिन पीड़िता के साथ जाने से इनकार कर दिया ।

एक बार जब डॉक्टर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनके नाम से कोई अप्वाइंटमेंट नहीं है । बाद में उसने अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराने के लिए संपर्क किया । जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी का असली नाम विपिन कुमार है, जिसे कानपुर से गिरफ्तार किया गया था । पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ मिलकर एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल चलाता था और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए फर्जी किडनी विज्ञापन पोस्ट करता था ।
 

Web Title: delhi doctor from mumbai cheated of rs 10 lakh on pretext of kidney transplant surgery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे