दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

By अनुराग आनंद | Published: September 14, 2020 08:05 PM2020-09-14T20:05:45+5:302020-09-14T20:05:45+5:30

मनीष सिसोदिया से पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Delhi Deputy CM Manish Sisodia Corona positive, isolated himself | दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइळ फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण रोकने का सबसे प्रभावी तरीका मास्क का इस्तेमाल है। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर 7.19 फीसद है।

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि हल्का बुखार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है। फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा। 

इसके अलावा, बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। इससे पहले खुद मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोमा संक्रमित हुए थे। 

दिल्ली में संक्रमण दर 7.19 फीसद है-

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर 7.19 फीसद है। राष्ट्रीय स्तर पर भी संक्रमण दर 8-9 फीसद के बीच है। मृत्यु दर में भी कमी आई है।

केंद्र व दिल्ली सरकार के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर अभी खाली हैं। निजी अस्पतालों में आइसीयू बेड की कमी हो रही है। इस वजह से 33 निजी अस्पतालों को 80 फीसद आइसीयू बेड कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया गया है।

दिल्ली सरकार मास्क व सोशल डिस्टेंशिंग पर दे रही है ध्यान-

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण रोकने का सबसे प्रभावी तरीका मास्क का इस्तेमाल है।

मास्क लगाने से काफी हद तक संक्रमण से बचा जा सकता है। कुछ लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया है, इसलिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

कोरोना से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते वक्त सभी लोग मास्क जरूर लगाएं। साथ ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी करें। 

Web Title: Delhi Deputy CM Manish Sisodia Corona positive, isolated himself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे