कोरोना पाबंदी में छूट: दिल्ली में अगले हफ्ते से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, कार में अकेले होने पर अब मास्क जरूरी नहीं

By विनीत कुमार | Published: February 4, 2022 02:19 PM2022-02-04T14:19:38+5:302022-02-04T14:32:20+5:30

दिल्ली में कोरोना पाबंंदियों में और ढील का ऐलान किया गया है। इसके तहत स्कूल और कॉलेज अगले हफ्ते से खुल जाएंगे। स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

Delhi Covid 19 curbs lifts as gyms and schools to reopen, night curfew will continue | कोरोना पाबंदी में छूट: दिल्ली में अगले हफ्ते से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, कार में अकेले होने पर अब मास्क जरूरी नहीं

दिल्ली में खुलेंगे स्कूल और कॉलेज (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में कॉलेज अगले हफ्ते से खुल जाएंगे, स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षा भी अगले हफ्ते से शुरू होगी।नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाओं की शुरुआत 14 फरवरी से होगी, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।नाइट कर्फ्यू अब दिल्ली में रात 10 बजे बजाय 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।

नई दिल्ली: कोरोना के घट रहे कोरोना मामलों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर पाबंदियों में छूट देने का फैसला किया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शुक्रवार को बैठक में राजधानी में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को एक बार फिर खोलने का फैसला लिया गया है। 

हालांकि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा पर इसके समय में कटौती की गई है। ये अब रात 10 बजे की बजाय रात 11 बजे से लगेगा। इससे पहले जनवरी में पिछली मीटिंग में डीडीएमए ने वीकेंड कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया था। साथ ही बार और रेस्तरां को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की इजाजत दी गई थी।

दिल्ली में किन कोरोना पाबंदियों में मिली छूट?

- कॉलेज और कोचिंग संस्थान कोरोना गाइडलाइंस के पालन के साथ खोलेज सकेंगे। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अनुसार कॉलेज 7 फरवरी से खुलेंगे और उन्हें ऑनलाइन क्लास को बंद कर ऑफलाइन क्लास शुरू करने को कहा जाएगा।

- स्कूल भी चरणबद्ध तरीके से कोविड प्रोटोकॉल के साथ दिल्ली में अब खुलेंगे। सबसे पहले कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 7 फरवरी (सोमवार) से खुलेंगे। वहीं नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाओं की शुरुआत 14 फरवरी से होगी।

- ऐसे शिक्षक जिन्होंने कोविड का टीका अभी तक नहीं लिया है, उन्हें स्कूल में आने की इजाजत नहीं होगी।

- दिल्ली में 15 से 18 साल के किशोरों के लिए टीकाकरण के कार्यक्रम को और तेज किया जाएगा।

- दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। अब ये रात 10 बजे बजाय 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।

- दिल्ली में तमाम ऑफिस 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

- कार में अगर अकेले बैठे हैं तो मास्क पहनना अब जरूरी नहीं होगा।

- जिम भी प्रतिबंधों और कोरोना गाइडलाइन के अनुसार खुल सकेंगे।

बता दे कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,668 नए मामले सामने आए। साथ ही महामारी से 13 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर घटकर दिल्ली में अभ 4.3 प्रतिशत रह गई है। बुलेटिन में कहा गया कि इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 18,38,647 हो गए तथा मृतकों की संख्या 25,932 पर पहुंच गई। 

दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के 28,867 मामले सामने आने के बाद से दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है। शहर में 14 जनवरी को संक्रमण की दर 30.6 प्रतिशत देखी गयी थी जो कि महामारी की इस लहर में सबसे ज्यादा थी।

Web Title: Delhi Covid 19 curbs lifts as gyms and schools to reopen, night curfew will continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे